खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शिवा बुक
ऑनलाइन सटटा एप के माध्यम से जिले के कई लोगो से लाखो की रकम लूटी जा रही थी। माह भर पहले छुईखदान थाने में एक आरोपी को आनलाइन सटटा मामले मे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले की जांच की गई। इस दौरान बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हो गया। आरोपियो के खातो में 20 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन भी मिला है।
दुर्ग के अंडा से हो रहा था संचालन एसपी शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के बाद एप के बुकी की खोजबीन की गई। ऐप दुर्ग के अंडा और नागपुर से संचालित होना मिलने पर पुलिस और साइबर टीम ने नागपुर में शिवा बुक ब्रांच का पता कर दबिश दी। आरोपी मोबाइल और लैपटाप पर आनलाइन एप से सटटा संचालित कर रहे थे। इस दौरान लेनदेन के लिए विभिन्न बैंक खातो एवं यूपीआई का उपयोग कर रहे थे।
मौके पर आरोपी छत्रपाल पटेल, निकुंज पन्ना, समीर बड़ा धनंजय सिंह,चंद्रशेखर अहिरवार डूमेश श्रीवास को गिरफ्तार कर उनके मकान से नगदी 50 हजार, बैंकखातो मे 2 लाख 87 हजार, मोबाइल फोन, लैपटाप, एटीएम, चेकबुक, 4 वाईफाई राऊटर, आधार, पासपोर्ट, सिमकार्ड सहित 6 लाख 62 हजार से अधिक का सामान जब्त किया गया। इसी तरह दुर्ग के ग्राम अंडा में तलाशी अभियान के तहत बैंक पासबुक, एटीएम सहित अन्य सामान जब्त किए गए।