Board Exam 2025: विशेष कक्षाएं लगाने की चल रही तैयारी
इस साल
बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होना है। ऐसे में यह रिजल्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ाने वाला है। जिले की 31 स्कूलों का रिजल्ट बेहद खराब है। जिसे सुधारने के लिए प्रश्नबैंक और एक्स्ट्रा क्लासेस की मदद लेने का दावा शिक्षा विभाग कर रहा है।
शिक्षा विभाग से जारी आंकड़ाें में फिलहाल, दुर्ग जिला शिक्षा विभाग यह भी स्पष्ट नहीं कर पाया है कि कितने स्कूलों में कमजोर बच्चों का रिजल्ट सुधारने के लिए रेमेडियल क्लास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कितने बच्चे ऐसे हैं जिनके पास होने की गुंजाइश कम है ताकि उन्हें न्यूनतम सिलेबस से तैयार कराके उत्तीर्ण कराया जा सके। उधर अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट सुधारने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है। कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं लगाने की तैयारी चल रही है।
बोर्ड परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं है…
Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी।
इस साल दुर्ग जिले की सरकारी स्कूलों के 25,987 बच्चे
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा करीब दो हजार बच्चे निजी स्कूलों से और स्वाध्यायी होंगे। इस साल दुर्ग जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। विभाग ने तीन नए केंद्र बनाने के लिए माशिमं को प्रस्ताव भेजा है।