scriptCG Navratri Special Train: डोंगरगढ़ जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, इन गाड़ियों का होगा ठहराव, देखें List.. | CG Navratri Special Train: start March 30 Dongargarh | Patrika News
भिलाई

CG Navratri Special Train: डोंगरगढ़ जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, इन गाड़ियों का होगा ठहराव, देखें List..

CG Navratri Special Train 2025: डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों की संख्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने 30 मार्च से 6 अप्रैल तक कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

भिलाईMar 27, 2025 / 10:48 am

Shradha Jaiswal

CG Navratri Special Train: 30 मार्च से डोंगरगढ़ जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, देखें List..
CG Navratri Special Train: छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्र शुरु होने वाला है। ऐसे में डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों की संख्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने 30 मार्च से 6 अप्रैल तक कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है। साथ ही गाड़ियों का विस्तार भी किया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Special Train: बड़ी खुशखबरी! यात्रियों की राह आसान करेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट…

CG Navratri Special Train: रेस्टोरैशन होने वाली गड़ियां

68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू पैसेजर रायपुर से 30 मार्च से 06 अप्रैल तक चलेगी।

68723 डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर डोंगरगढ से 30 मार्च से 06 अप्रैल तक चलेगी।
68724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेजर गोंदिया से 31 मार्च से 07 अप्रैल तक चलेगी।

68729 रायपुर-गोंदिया मेमू पैसेजर रायपुर से 30 मार्च से 06 अप्रैल तक चलेगी।

68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर डोंगरगढ से 31 मार्च से 07 अप्रैल तक चलेगी।
CG Navratri Special Train: 30 मार्च से डोंगरगढ़ जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, देखें List..

4 गाड़ियों में एक-एक सामान्य अतिरिक्त अस्थाई कोच

12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 28 मार्च से 06 अप्रैल तक।

018240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 28 मार्च से 06 अप्रैल तक।
18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 29 मार्च से 07 अप्रैल तक।

12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 30 मार्च से 08 अप्रैल तक।

कुछ गाड़ियों का विस्तार, स्पेशल ट्रेन भी शामिल

गाड़ी 68742/68741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तार किया गया।
गाड़ी 68729/ 68730 रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर को गोंदिया तक विस्तार किया जा रहा।

गाड़ी 08709/08710 डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

गाड़ी 08701/08702 दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

Hindi News / Bhilai / CG Navratri Special Train: डोंगरगढ़ जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, इन गाड़ियों का होगा ठहराव, देखें List..

ट्रेंडिंग वीडियो