scriptRaipur To Abhanpur Train: 9 साल बाद चलेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन, PM मोदी 30 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी ये सुविधाएं | Raipur To Abhanpur Train: PM Modi will flag off on March 30 | Patrika News
रायपुर

Raipur To Abhanpur Train: 9 साल बाद चलेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन, PM मोदी 30 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी ये सुविधाएं

Raipur To Abhanpur Train: 9 साल बाद अभनपुर से रायपुर मेमू ट्रेन चलेगी। पीएम नरेद्र मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मेमू अभनपुर से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और 5.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

रायपुरMar 29, 2025 / 03:15 pm

Khyati Parihar

Raipur To Abhanpur Train: 9 साल बाद चलेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन, PM मोदी 30 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी ये सुविधाएं
Raipur To Abhanpur Train: अभनपुर-रायपुर के बीच नई रेल सेवा की तैयारी की जा रही है। 30 मार्च की शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभनपुर से रायपुर तक वैन से यात्रा कर रेलवे ट्रैक और अन्य सुविधाओं की जांच की। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को भी देखा गया।
Raipur To Abhanpur Train: कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पुता रखने एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुमार विश्वरंजन, अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

PM मोदी 33 हजार करोड़ के विकास कामों की देंगे सौगात, CM साय ने सभा स्थल का किया दौरा

यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

मंडल रेल प्रबंधक (रायपुर) दयानंद ने बताया, नई रेल सेवा के तहत रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें रायपुर आरवी ब्लॉक हाट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। नया रायपुर अटल नगर में तैयार किए गए सीबीडी रेलवे स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Hindi News / Raipur / Raipur To Abhanpur Train: 9 साल बाद चलेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन, PM मोदी 30 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो