scriptHeavy Vehicles ban: 15 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, पीएम ने किया था वर्चुअल लोकार्पण | Entry of heavy vehicles banned till January 15 | Patrika News
भिलाई

Heavy Vehicles ban: 15 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, पीएम ने किया था वर्चुअल लोकार्पण

Heavy Vehicles ban: भारी वाहनों के लिए इसे अभी बंद ही रखा गाय है। 15 जनवरी के बाद इससे भारी वाहन गुजर पाएंगे। इसके पहले एजेंसी ने अंडरब्रिज से सीमेंटीकरण किए गए सड़क को खोद कर निकाला है।

भिलाईJan 03, 2025 / 12:52 pm

Love Sonkar

Heavy Vehicles ban

Heavy Vehicles ban

Heavy Vehicles ban: पुरानी भिलाई, सिरसा गेट चौक स्थित रेलवे अंडरब्रिज के मरम्मत का काम पूरा हो गया है। अंडरब्रिज को आम राहगीरों के लिए खोल दिया गया है। वहीं भारी वाहनों के लिए इसे अभी बंद ही रखा गाय है। 15 जनवरी के बाद इससे भारी वाहन गुजर पाएंगे। इसके पहले एजेंसी ने अंडरब्रिज से सीमेंटीकरण किए गए सड़क को खोद कर निकाला है। अब उसके ऊपर डामरीकरण का काम किया गया है।
यह भी पढ़ें: Keshkal Ghat: केशकाल घाट में आवागमन शुरू, पहले ही दिन वाहनों की लगी लंबी जाम, देखें VIDEO

13.50 करोड़ से बना है अंडरब्रिज

सिरसागेट से ग्राम सिरसाकला की ओर जाने वाले रास्ते में रेलवे ने करीब 13.50 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज का निर्माण किया है। अंडरब्रिज का जब से निर्माण हुआ है, तब से लगातार इसमें पानी भर जाने की शिकायत मिल रही थी।

पीएम ने किया था वर्चुअल लोकार्पण

26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। 10 माह के भीतर इस अंडरब्रिज की सड़क उधड़ गई। भीतर में नाली के उपर लगाई गई लोहे की पट्टी टूट गई। तब रेलवे ने सिरसागेट चौक के अंडरब्रिज को 9 दिसंबर 24 को सुबह 8 बजे से मरम्मत के लिए बंद किया। इसे नए साल में राहगीरों के लिए खोल दिया गया।

Hindi News / Bhilai / Heavy Vehicles ban: 15 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, पीएम ने किया था वर्चुअल लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो