यह भी पढ़ें:
Fake land registry: तहसीलदार और पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर करा ली जमीन की रजिस्ट्री, 4 नामजद समेत अन्य के खिलाफ हुई एफआईआर आरोपी राजेंद्र को जेल भेज दिया गया। इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूरे मामले का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता व नगर निगम भिलाई जोन-3 अध्यक्ष संतोष उर्फ जालंधर फरार है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अडानी ने बताया कि 21 मार्च 2023 को
भिलाई नगर स्थित एक शासकीय जमीन को कब्जा कर एक फर्जी व्यक्ति के नाम से फर्जी रजिस्ट्री तैयार किया गया। 5 हजार रुपए में उससे पावर ऑफ अटॉर्नी लिया और जमीन की फर्जी रजिस्ट्री पेपर से 10-10 लाख रुपए में जमीन बेच दी। अतिरिक्त तहसीलदार ने इस मामले में शिकायत की है।
इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी संतोष नाथ उर्फ जालंधर है। वह भिलाई नगर निगम जोन-3 का अध्यक्ष भी है। उसी को पुलिस फरार बता रही है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने उसके घर में नोटिस थमा कर लौट गई। लेकिन न उसके तरफ से नोटिस का जवाब पुलिस को मिला है। पता चला है कि वह अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहा है।