scriptBhilai Crime News: प्रेमिका ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, फिर मासूम को खिड़की से फेंका तो… जानकर उड़ जाएंगे होश | Girlfriend and boyfriend arrested for throwing newborn baby in bushes after giving birth | Patrika News
भिलाई

Bhilai Crime News: प्रेमिका ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, फिर मासूम को खिड़की से फेंका तो… जानकर उड़ जाएंगे होश

Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक प्रेमी जोड़े के बड़े क्राइम का खुलासा हुआ है। बिन बिहाई प्रेमिका ने घर के बाथरूम में लड़के को जन्म दिया। इससे डरकर लड़की ने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक…

भिलाईFeb 11, 2025 / 02:22 pm

Khyati Parihar

Bhilai Crime News: प्रेमिका ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, फिर मासूम को खिड़की से फेंका तो... जानकर उड़ जाएंगे होश
Bhilai Crime News: भिलाई मोहन नगर थाना से एक मामला सामने आया है। इसमें शिकायत करने वाला ही आरोपी निकला। 7 फरवरी की रात 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक जिला अस्पताल दुर्ग में नवजात शिशु को इलाज के लिए लाए हैं।

संबंधित खबरें

उन्होंने अस्पताल में बताया कि मुकुट नगर तितुरडीह दुर्ग के पास झाड़ी में बच्चा रोते हुआ मिला है। इसके बाद आरोपी ने ही थाने में शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात के नाम से जुर्म दर्ज किया। मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने बताया की टीम गठित कर इस मामले की जांच की गई। उस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हुआ।
रिपोर्ट पर संदेह होने पर शिकायतकर्ता गुरुदर्शन सिंह संधु (32) पिता स्व. लाभसिंह सन्धु साकिन आदित्य नगर वार्ड 20 दुर्ग निवासी से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने पूरे घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से करीब डेढ साल से प्रेम करता है। दोनों के बीच शारीरिक संबंध से वह गर्भवती हो गई।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: दो टुकड़ों में मिला नवजात बच्चे का शव, शरीर का आधा हिस्सा गायब, जांच में जुटी पुलिस

बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और खिड़की से बाहर फेंक दिया

प्रेमिका ने 7 फरवरी की रात को अपने घर के बाथरूम में एक नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद उसे बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया। उसने इस पूरी घटना की जानकारी गुरुदर्शन सिंह को फोन करके दी। इसके बाद गुरुदर्शन अपने दोस्त यश साहू के साथ बच्चे को उठाकर जिला अस्पताल ले गया। पुलिस ने आरोपी गुरुदर्शन, शीतल साहू (21) पिता तामेश्वर साहू तितुरडीह, यश साहू (21) पिता जागेश्वर साहू आदित्य नगर दुर्ग के खिलाफ धारा 93 बीएनएस के तहत कार्रवाई की। नवजात को चिकित्सकों की देखरेख में जिला अस्पताल में रखा गया है।
इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी मोहनशिव चंद्रा, सउनि. राजेन्द्र देशमुख, प्रधानन आरक्षक भेनू ठाकुर और सुमित्रा साहू की भूमिका रही।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Crime News: प्रेमिका ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, फिर मासूम को खिड़की से फेंका तो… जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो