अभी तक यह कोर्स सिर्फ निजी संस्थानों में ही संचालित होता था, लेकिन सीएसवीटीयू परिसर में भी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में इसकी पढ़ाई शुरू हो गई है। सीएसवीटीयू यूटीडी में फायर सेटी से जुड़े दो कोर्स के लिए एडमिशन जारी है।
CG News: स्टैंडर्ड का सिलेबस डिजाइन
पहला फायर सेटी में डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में 10 -12 के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। वहीं दूसरा कोर्स पीजी डिप्लोमा है, जो बीटेक और
साइंस बैकग्राउंड के छात्रों के लिए रखा गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा दोनों ही कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। डिप्लोमा इंडस्ट्रीयल फायर सेटी में अभी करीब 50 सीटें रिक्त हैं।
वहीं पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल फायर सेटी मैनेजमेंट में 17 सीटें खाली हैं। दोनों ही कोर्स इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार तैयार किए गए हैं, जो फटाफट नौकरी दिलाने की काबिलियत रखते हैं।
आयु सीमा का बंधन नहीं
सीएसवीटीयू की यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में प्रवेश के लिए
ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। यूटीडी में आप डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और एमटेक के कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
एमटेक के लिए गेट स्कोर होना जरूरी है। ड़ेगा। कोर्स में प्रवेश के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। एनर्जी एंड एनवॉयरोमेंट इंजीनियरिंग माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई बायो मेडिकल इंजीनियरिंग
वॉटर रिसोर्स इंजीनियरिंग स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग मास्टर ऑफ लानिंग सीएसवीटीयू कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने कहा की दो चरण की काउंसलिंग में सीएसवीटीयू की करीब सभी सीटें अलॉट हुई है। डिप्लोमा कोर्स को भी छात्रों का अच्छा रुझान मिल रहा है। फायर सेटी में डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कॅरियर के लिहाज से अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
स्टैंडर्ड का सिलेबस डिजाइन
इस कोर्स में थ्योरी नॉलेज के साथ-साथ
विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। एक्सपर्ट फैकल्टी और इंडस्ट्रीज के अनुभवी अफसरों को इस कोर्स साथ जोड़ा गया है, जो विद्यार्थियों को उद्यम में फायर सेटी अफसर की जिमेदारियां समझाएंगे। इस फील्ड में लगातार आगे बढ़ने की जानकारी देंगे। इसके अलावा सीएसवीटीयू ने कोर्स का सिलेबस विभिन्न आयामों पर तैयार कराया है।
कितनी चुकानी पड़ेगी फीस
सीएसवीटीयू ने डिप्लोमा इन फायर सेटी की फीस 20 हजार रुपये प्रति शेयर की हिस्सेदारी है। यह कोर्स 6 साल पहले का है, जिसके लिए 1 लाख 20 हजार रुपये चुकाने होंगे। वहीं पाइजी का पूरा कोर्स दो सामिल में 60 हजार रुपए में पूरा हो जाएगा। खास बात यह है कि इस कोर्स में इंजीनियरिंग छात्रों के अलावा बीएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के विद्यार्थी भी प्रवेश ले पाएंगे। केंद्र सरकार ने सभी इंडस्ट्रीज के लिए फायर एंड सेटी अफसर का पद अनिवार्य कर दिया है। इसको देखते हुए फायर सेटी के जानकारों की डिमांड बढ़ी है। छत्तीसगढ़ में ही सैकड़ों
कंपनियों ने अचानक से फायर एंड सेटी एक्सपर्ट के पद पर नौकरियां निकाली है, जिसके बाद युवाओं का रुझान इस कोर्स के लिए तेजी से बढ़ा है।