scriptVyapam ने प्री-बीएड के रिजल्ट किए जारी, अगस्त के पहले हते शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग | Vyapam released the results of Pre-B.Ed | Patrika News
भिलाई

Vyapam ने प्री-बीएड के रिजल्ट किए जारी, अगस्त के पहले हते शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग

Vyapam Result 2025: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री-बीएड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसके बाद अगस्त के पहले हते में बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है।

भिलाईJul 23, 2025 / 11:54 am

Shradha Jaiswal

Vyapam ने प्री-बीएड के रिजल्ट किए जारी(photo-unsplash)

Vyapam ने प्री-बीएड के रिजल्ट किए जारी(photo-unsplash)

Vyapam Result 2025: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री-बीएड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसके बाद अगस्त के पहले हते में बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग कराने के लिए एजेंसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीएड कोर्स के लिए विद्यार्थियों की रुचि में लगभग दो सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Vyapam Result 2025: प्री-बीएड का रिजल्ट घोषित

कुछ वर्षों से एक-एक सीट के लिए जबरदस्त मारामारी है। दुर्ग जिले के 32 बीएड कॉलेजों की 3500 सीटों के लिए इस साल करीब एक लाख 58 हजार विद्यार्थियों ने फार्म भरे। इतने ही आवेदन काउंसलिंग के लिए आएंगे। पूरे प्रदेश की बात करें तो बीएड और डीएलएड की कुल 21 हजार सीटों के लिए इस साल 4 लाख आवेदन मिले हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है।

इसलिए बढ़ी दिलचस्पी

शासन द्वारा शिक्षकों के लिए थोक में निकाली गई भर्तियों के कारण छात्रों में इसे लेकर रूझान बढ़ा है। प्रदेश में बीएड के 140 कॉलेज हैं, जहां 14 हजार 400 सीटें हैं। वहीं डीएलएड के 90 कॉलेज हैं जहां 6 हजार 700 सीटें हैं। इस तरह सीट से दस गुना संया अभ्यर्थियों की है। प्रदेश में बीएड और डीएलएड की फीस पड़ोसी राज्य मप्र, ओडिसा, झारखंड आदि से अत्यंत कम है। इस कारण पड़ोसी राज्य के छात्र भी बड़ी संया में आवेदन करते रहे हैं।

Hindi News / Bhilai / Vyapam ने प्री-बीएड के रिजल्ट किए जारी, अगस्त के पहले हते शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो