scriptCG News: दो दिन तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, 30 हजार घर होंगे प्रभावित | There will be no water supply for two days, 30 thousand houses | Patrika News
भिलाई

CG News: दो दिन तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, 30 हजार घर होंगे प्रभावित

CG News: दो दिन तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, 30 हजार घर होंगे प्रभावित। नेहरू नगर के परिसर में लिकेज हो गया है। शुक्रवार को पाइप लाइन संधारण कार्य किया जाएगा।

भिलाईJan 03, 2025 / 12:38 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: राईजिंग पाइप लाइन यातायात पुलिस थाना नेहरू नगर के परिसर में लिकेज हो गया है। शुक्रवार को पाइप लाइन संधारण कार्य किया जाएगा। जिसके कारण शनिवार और रविवार को नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर, स्लाटर हाउस, खहरिया व रिसाली निगम के रूआबांधा, नेवई, मरोदा, रिसाली में पानी नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें: CG News: पानी में उतरे हाथी के बच्चे की कीचड़ में फंसकर मौत, ग्रामीणों ने देखी लाश

जोन 1 के नाली में कचरा डालने व प्रतिष्ठान में डस्टबिन नहीं पाए जाने, सिगलयूज प्लास्टिक रखने व अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं रखने वालों पर कार्रवाई की गई। प्रमुख रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान, राजकुमार साहू, आकाश कुमार गुप्ता, अर्जुन साव, देव टेलर्स, रूखमणी देवी पर चालानी कार्रवाई की गई।

Hindi News / Bhilai / CG News: दो दिन तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, 30 हजार घर होंगे प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो