scriptCG Crime: ओडिशा से खपाने लाए थे गांजा, कार सहित पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ा | They had brought ganja from Odisha to sell, police caught five | Patrika News
भिलाई

CG Crime: ओडिशा से खपाने लाए थे गांजा, कार सहित पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

CG Crime: ओडिशा से गांजा लेकर भिलाई में खपाने कुछ लोग आए है। तत्काल भिलाई तीन टीआई प्रशांत मिश्रा अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ सेक्टर-7 महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे।

भिलाईApr 23, 2025 / 11:26 am

Love Sonkar

CG Crime: ओडिशा से खपाने लाए थे गांजा, कार सहित पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
CG Crime: ओडिशा से गांजा लाकर भिलाई में खपाने आए तीन तस्कर समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग पैकेट में 7.055 किलोग्राम गांजा, 2 हजार 400 रुपए नकद, 6 मोबाइल, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन और एक कार जब्त किया है। आरोपी सोनु ठाकुर, सोम चंदेल, दिलीप कुमार भोई, प्रेमराज कुमुरा, कोडरधर पात्रो को गिरफ्तार धारा 20 (ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: CG Crime:ओडिशा से लाकर भिलाई में खपा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से गांजा लेकर भिलाई में खपाने कुछ लोग आए है। तत्काल भिलाई तीन टीआई प्रशांत मिश्रा अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ सेक्टर-7 महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे। हास्पिटल सेक्टर निवासी आरोपी सोनू ठाकुर अपने साथियों के साथ एक सफेद कार में था। महाराणा प्रताप भवन के पीछे रेलवे स्टेशन रोड सीनू डेली नीड्स सेक्टर -7 पास उनको घेर लिया। कार की तलाशी ली गई तो अलग-अलग पैकेट्स में 7 किलो 55 ग्राम गांजा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गांजा लेकर ट्रेन से भिलाई नगर में उतरे थे तस्कर

टीआई प्रशांत मिश्रा की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोदड़धर पात्रा अपने साथी प्रेमराज कुमुरा और दिलीपचंद भोई के साथ मिलकर गांजा को अलग अलग थैले मे रखकर ट्रेन से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में उतरे थे। गांजा हॉस्पिटल सेक्टर और उतई में खपाते थे।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: ओडिशा से खपाने लाए थे गांजा, कार सहित पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो