राजस्थान के भीलवाड़ा के गेंदलिया के निकटवर्ती जीत्या माफी गांव में शनिवार को दाह संस्कार में गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। श्मशान घाट पर मधुमक्खियों के हमले में आठ लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
भेरूलाल शर्मा ने बताया कि जीत्या माफी निवासी रामेश्वर लाल शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया था। दाह संस्कार के लिए शनिवार सुबह सुठेपा रोड पर स्थित श्मशान घाट पर लेकर पहुंचे। पानी की टंकी व पेड़ों पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे दाह संस्कार में उपस्थित लोगों को मौके से भागना पड़ा।
पहले भी हो चुकी है घटना
इसके बाद लोगों ने गांव से कपड़े और हेलमेट मंगवाया गया। बारह लोगों ने सिर व मुंह पर कपड़ा बांधा और हेलमेट पहनकर मृतक रामेश्वर लाल शर्मा का दाह संस्कार किया। जीत्या माफी में अब तक तीन से चार बार मधुमक्खियों के काटने की घटना हो चुकी है। दो साल पहले भी जलझूलनी ग्यारस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। मधुमक्खियों के काटने से एक अधेड़ की मृत्यु हो गई थी। दूसरी घटना में सुठेपा रोड पर मधुमक्खियों के काटने से युवक व पशु घायल हो गए थे।