scriptसिस्टम पर हावी माफिया राज: 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी भरे ट्रैक्टर, पुलिस व खनिज विभाग अफसर बेपरवाह | Patrika News
भीलवाड़ा

सिस्टम पर हावी माफिया राज: 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी भरे ट्रैक्टर, पुलिस व खनिज विभाग अफसर बेपरवाह

– बनास नदी में बजरी की एक भी लीज नहीं….बड़ा सवाल: फिर कहां से आ रही बजरी
– पत्रिका टीम ने मंगरोप रोड पर सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक रखी नजर
– मंगरोप, सदर, कोतवाली और भीमगंज पुलिस सोती रही

भीलवाड़ाApr 12, 2025 / 10:39 am

Suresh Jain

Mafia rule dominates the system: More than 20 tractors loaded with gravel passed in 1 hour, police and mineral department officers careless

Mafia rule dominates the system: More than 20 tractors loaded with gravel passed in 1 hour, police and mineral department officers careless

बनास नदी में बजरी की एक भी लीज नहीं है। इसके बाद भी मंगरोप के निकट से गुजर रही बनास नदी में बजरी का अंधाधुंध अवैध दोहन हो रहा है। अफसरों के आशीर्वाद से माफिया चांदी कूट रहे है। राजस्थान पत्रिका ने शुक्रवार सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक मंगरोप रोड पर नजर रखी तो हालात चौकाने नजर आए। पुलिस व खनिज विभाग की अनदेखी के कारण एक घंटे में 20 से अधिक बजरी से भरे ट्रैक्टर बेखौफ होकर दौड़ लगाते रहे। इनको रोकने की अफसरों ने कोई जहमत नहीं उठाई। जबकि गत दिनों ही प्रदेश के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई वीसी बैठक में अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नाराजगी जाहिर कर चुके है। मंगरोप से आई बजरी मंगरोप, सदर, कोतवाली और भीमगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ खाली हुई और पुलिस अफसर सोते रहे।

संबंधित खबरें

टीम को देख इधर-उधर भागे,

पत्रिका टीम जब मंगरोप रोड़ पहुंची तो इस मार्ग से निकलने वाले बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक टीम को देखकर इधर-उधर गलियों में भागने लगे। एस्कॉट कर रहे माफिया को फोन करके सूचना देते नजर आए। उसके बाद ट्रैक्टर गायब हो गए। जबकि एक घंटे में बीस से अधिक ट्रैक्टर निकल चुके थे। बजरी माफिया का कहना है कि खनिज विभाग कार्रवाई तो करती है। लेकिन एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के बाद बीस से अधिक वाहन अफसरों से ही आसानी से निकल जाते है। कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति होती है।
सरकार के आदेश भी नहीं मानते जनप्रतिनिधि

सीएम शर्मा ने अवैध खनन रोकने के लिए प्रदेश में सख्ती करने के आदेश दिए। प्रशासन ने भी महज दिखावे के लिए कागजी अभियान चला रखा है। उधर, सरकार ने रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में बजरी की लीज दे रखी है, वहा से बजरी का खनन जनप्रतिनिधि या उनके परिवार के लोग नहीं करने दे रहे है। इसके कारण रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में लगातार बजरी का अवैध दोहन हो रहा है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सरकार के आदेश को नहीं मानते। जनप्रतिनिधि का कहना है कि सरकार ने रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में बजरी की कोई लीज जारी नहीं कर रखी है। अगर जारी भी कर रखी है तो बजरी नहीं निकालने देंगे। मामले में कलक्टर, खनिज विभाग के अधिकारियों ने भी दखल दिया, लेकिन सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं है।

Hindi News / Bhilwara / सिस्टम पर हावी माफिया राज: 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी भरे ट्रैक्टर, पुलिस व खनिज विभाग अफसर बेपरवाह

ट्रेंडिंग वीडियो