थानाप्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि यहां तीन युवतियां मिली। उनमें से एक भूटान और दो कोलकाता की थी। पूछताछ के लिए थाना लाया गया। युवतियों का कहना है कि वह सेंटर पर ही निवास करती है। पूछताछ में स्पा सेंटर का लाइसेंस होना पाया। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
इसी तरह कस्बे की सर्विस लेन स्थित एक होटल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक युगल जोड़ा मिला। उनको थाने लाकर पूछताछ की। पाबंद कर उन्हें छोड़ दिया गया। इसी तरह सोमवार रात को भी थाने के सामने एक जूस सेंटर पर संदिग्ध हालात में मिले युगल को भी पाबंद किया। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने भीलवाड़ा मार्ग पर आरजिया के निकट सनसाइन स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां दो युवक व चार युवती मिली।
मुखबिर की सूचना पर यूनिट ने उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह के साथ स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। चारों कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस उनको मांडल थाने ले आई। पूछताछ में दोनों युवक ने सिरोही निवासी जगदीश मेघवाल ( 22) व जोधपुर निवासी महेंद्र सरगरा ( 22) तथा युवतियों ने महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ व दिल्ली निवासी होना बताया। पुलिस ने युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरतार किया। जबकि युवतियों को पूछताछ व हिदायत देकर छोड़ा गया।