एजुकेशन एक्सपर्ट के अनुसार बोर्ड विद्यार्थियों के लिए जेईई-मैंस का अप्रेल-सेशन अहम होता है क्योंकि वे पहली बार महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में बैठते हैं। जेईई-मैंस जनवरी-सेशन अनुभव प्राप्त करने का अवसर होता है। जेईई-मैंस जनवरी-सेशन पर ही विद्यार्थी अप्रेल-सेशन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं। किंतु वर्ष-2025 में बोर्ड परीक्षा की तिथियां टकराने से विद्यार्थी तथा अभिभावक चिंतित हैं।पिछले वर्ष-2024 तथा इस वर्ष जनवरी-सेशन में भी जेईई-मैंस परीक्षा 5-दिन 10-शिफ्ट में हुई। अप्रेल-सेशन भी 5-दिन 10 शिफ्टों में होने की संभावना है।
आंकड़ों की जानकारी नहीं दे रहा है एनटीए एनटीए-नई दिल्ली की ओर से जारी जनवरी-सेशन के आंकड़ों में स्पष्टता नहीं है। जारी आंकड़ों में बीई-बीटेक तथा बी-आर्क/बी प्लानिंग की उपस्थिति के आंकड़े संयुक्त जारी किए हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से ये आंकड़े स्पष्ट अलग-अलग जारी होते थे। वर्ष-2025 में जारी आंकड़ों में सिर्फ यह बताया है कि जेईई-मेन,2025 जनवरी-सेशन में बीई-बीटेक तथा बी-आर्क/बी-प्लानिंग में संयुक्त रुप से 13.78 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया तथा लगभग 13 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। संयुक्त उपस्थिति 94.5 प्रतिशत रही।