scriptBhilwara news : हाइ टेक मशीनों से इंपोर्ट ड्यूटी की समाप्ति से खुला टेक्निकल टेक्सटाइल का बाजार | Bhilwara news: Technical textile market opened due to the abolition of import duty on high tech machines | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : हाइ टेक मशीनों से इंपोर्ट ड्यूटी की समाप्ति से खुला टेक्निकल टेक्सटाइल का बाजार

बजट घोषणा: भीलवाड़ा में टेक्सटाइल और एमएसएमइ उद्योग को फायदा

भीलवाड़ाFeb 05, 2025 / 10:47 am

Suresh Jain

The market for technical textiles opened up after the import duty on high-tech machines was lifted

The market for technical textiles opened up after the import duty on high-tech machines was lifted

Bhilwara news : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेक्सटाइल और एमएसएमइ इंडस्ट्री के लिए बड़ा बाजार खोल दिया। इसका सीधा असर भीलवाड़ा के टेक्सटाइल सेक्टर में दिखेगा। राजस्थान के सबसे बड़े टेक्सटाइल हब भीलवाड़ा के लिए एटीयूएफ और पीएलआइ स्कीम ने बड़ा रास्ता खोला है, जबकि एमएसएमइ के लिए क्राइटेरिया में बदलाव ने नई उम्मीदें जगा दी। इसका सीधा फायदा टेक्सटाइल कारोबारियों के साथ दूसरी एमएसएमइ कंपनियों को मिलेगा। क्रेडिट गारंटी में बदलाव का फायदा भी एमएसएमइ कारोबारी और स्टार्टअप को मिलेगा। भीलवाड़ा इस समय देश में स्टार्टअप के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बन सकता है। वित्त मंत्री ने क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया। इसका सीधा फायदा यहां के स्टार्टअप को मिलेगा।
टेक्निकल टेक्सटाइल बजट में क्या

टेक्निकल टेक्सटाइल से जुड़ी मशीनें विदेशों से आयात होती हैं। महंगी होती हैं। इन पर पहले 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी थी। इस बजट में इसे खत्म करने का ऐलान किया गया।
क्या फायदा

सर्जिकल ग्लब्स, मास्क से लेकर जुड़े दूसरे सामान इस कैटेगरी में आते हैं। इससे जुड़ी मशीनें विदेशों से आयात होती हैं। महंगी हैं। अब इंपोर्ट ड्यूटी खत्म तो इसकी यूनिट बढ़ेंगी। सर्जिकल ग्लब्स से लेकर मास्क तक पर हमारी निर्भरता आयात से घटेगी। स्थानीय स्तर पर कुछ नई यूनिट खड़ी होगी। इनको नया बाजार मिलेगा। इससे मशीनरी में निवेश बढ़ेगा। भारत में टेक्निकल टेक्सटाइल का उत्पादन भी बढ़ेगा।
नीटेड फेब्रिक: बजट में क्या

वित्त मंत्री ने विदेश से आयात होने वाले नीटेड फ्रेबिक पर 20 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि यह ड्यूटी 115 रुपए प्रति किलो कम से कम होगी।
क्या फायदा

भीलवाड़ा में कुछ उद्यमी नीटेड फैब्रिक का उत्पादन कर रहे हैं। नीटेड फैब्रिक पर टी-शर्ट,लेगिन, स्पोर्ट के कपड़े आदि बनते हैं। इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से इसकी कीमतें बढ़ेंगी। विदेश से आया फैब्रिक महंगा होगा। इस कारण घरेलू उद्यमियों को प्रतिस्पर्धा में टिकने का मौका मिलेगा। स्थानीय यूनिट को नया बाजार मिलेगा। टैक्स चोरी भी घटेगी।
हार्ड टेक्नोलॉजी वीविंग मशीन

बजट में क्या

हाई टेक्नोलॉजी वीविंग मशीनों पर इंपोर्ट ड्यूटी छूट बरकरार रखी।

क्या फायदा

मशीनों के इंपोर्ट पर छूट मार्च में खत्म हो रही थी, कारोबारियों की मांग थी। जिसे सरकार ने बरकरार रखा। इंडस्टी को राहत मिलेगी।
प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव

बजट में क्याः प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव का बजट 45 करोड़ से बढ़ाकर 1148 करोड़ हुआ।

क्या फायदाः सीधा फायदा टेक्सटाइल कारोबारियों को मिलेगा। उन्हें अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एटीयूएफ की मांग पूरी

बजट में क्या: टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम की मांग लगातार इंडस्ट्री से हो रही थी। सरकार ने इसके लिए बजट बढ़ाकर 635 करोड़ किया।

क्या फायदा: अमेंडेंड टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड (एटीयूएफ) स्कीम की मांग थी, जिसे सरकार ने माना।बजट 390 करोड़ से बढ़ाकर 635 करोड़ किया। मशीन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने में कारोबारियों को मदद मिलेगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : हाइ टेक मशीनों से इंपोर्ट ड्यूटी की समाप्ति से खुला टेक्निकल टेक्सटाइल का बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो