3081 भूखंडों के लिए 70 हजार से अधिक आवेदनों की खरीद
– भीलवाड़ा समेत राजस्थान का कोई भी व्यक्ति कर सकता आवेदन


Purchase of more than 70 thousand applications for 3081 plots
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की बहुप्रतीक्षित आठ आवासीय योजनाओं में 3081 भूखंडों के लिए आमजन में जबर्दस्त रुझान देखा गया है। अब तक 70 हजार से अधिक आवेदन की खरीद हो चुकी है। जबकि 30 हजार से अधिक जमा हो चुके हैं। इसमें भीलवाड़ा समेत राजस्थान का कोई व्यक्ति भी योजना के लिए आवेदन कर सकता है। उसके लिए राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। न्यास आवेदन शुल्क दो हजार रुपए ले रहा। न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि आवेदन पत्र 10 जुलाई तक शहर के आठ प्रमुख बैंक की विभिन्न शाखाओं से प्राप्त किए जा सकेंगे। इन बैंकों की राज्य के अन्य जिलों की शाखाओं से फार्माें की बिक्री की जा रही है। इन्हें भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जुलाई तक बैंकों में जमा करवाया जा सकेगा। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। लगातार आवेदनों की मांग है। अनुमान है कि आठों योजनाओं के लिए एक लाख से अधिक आवेदनों की बिक्री होगी।
Hindi News / Bhilwara / 3081 भूखंडों के लिए 70 हजार से अधिक आवेदनों की खरीद