scriptमंदिर में सो रहे पुजारी को ‘ब्लैक कोबरा’ ने डसा, देखें वीडियो | mp news Sleeping priest bitten by black cobra in temple, watch video | Patrika News
भिंड

मंदिर में सो रहे पुजारी को ‘ब्लैक कोबरा’ ने डसा, देखें वीडियो

MP News: भिंड जिले के कुरथरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंदिर के पुजारी को ब्लैक कोबरा ने डस लिया।

भिंडJul 11, 2025 / 03:44 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शिव मंदिर में सो रहे पुजारी को ब्लैक कोबरा ने काट लिया। जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों को जानकारी दी। अस्पताल में इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कुरथरा गांव के पुजारी ब्रह्मानंद बौहरे मंदिर परिसर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्लैक कोबरा में उन्हें डस लिया। मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुजारी को तत्काल जिला अस्पताल भिंड ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर ने पुजारी को मृ़त घोषित कर दिया।



हवन कुंड में छिपा था ब्लैक कोबरा


ब्लैक कोबरा डसने के बाद मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में जाकर छिप गया। इसके बाद मौके पर स्नैक कैचर यानी सर्पमित्र को बुलाया गया। उसने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप था।



गांव में शोक की लहर


पुजारी ब्रह्मानंद बौहरे की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका विधि-विधान के साथ परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

Hindi News / Bhind / मंदिर में सो रहे पुजारी को ‘ब्लैक कोबरा’ ने डसा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो