scriptइनामी बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तारी से बचने पुलिस पर की थी फायरिंग, 4 धराए | petrol pump loot Miscreants Short Encounter 4 arrested 2 injured hospitalized | Patrika News
भिंड

इनामी बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तारी से बचने पुलिस पर की थी फायरिंग, 4 धराए

Miscreants Short Encounter : लूट के आरोपियों का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर। पुलिस से बचने के लिए की थी फायरिंग। इसपर पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग। कुल 4 बदमाश पकड़ाए। सभी पर 10-10 हजार का था इनाम।

भिंडJul 05, 2025 / 10:57 am

Faiz

Miscreants Short Encounter

इनामी बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर (Photo Source- Patrika)

Miscreants Short Encounter : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया है। वहीं, कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि, आरोपी सिसोनिया-बरथरा के बीच देखे गए हैं।
लोकेशन की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक असित यादव ने टीम बनाकर मौके पर रवाना किया। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। इस दौरान शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी पुष्पेंद्र और आशीष के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। इस दौरान दो अन्य साथी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से मिले अवैध हथियार

बता दें कि, एसपी ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार मिले हैं। साथ ही कार भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया गया। वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ये भी बता दें कि, इस मामले में गोहद, बरोही ऊमरी समेत साइबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

Hindi News / Bhind / इनामी बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तारी से बचने पुलिस पर की थी फायरिंग, 4 धराए

ट्रेंडिंग वीडियो