scriptएमपी में नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी ! फिर चर्चाएं तेज | mp news Narottam Mishra may get big responsibility in Madhya pradesh ! | Patrika News
भोपाल

एमपी में नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी ! फिर चर्चाएं तेज

mp news: बीते 3 दिनों में नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से हो रही है…।

भोपालFeb 25, 2025 / 07:46 pm

Shailendra Sharma

narottam mishra
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 के बीच प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चाएं तेजी से उठ रही हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा वर्तमान में प्रदेश में संगठन या सरकार में किसी महत्वपूर्ण पद पर नहीं हैं। इसके बावजूद बीते 3 दिनों में सामने आईं दो तस्वीरें ऐसी हैं जो इन चर्चाओं को जोर दे रही हैं कि उन्हें नई और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
pm narendra modi

नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं 23 फरवरी को उस वक्त शुरू हुईं जब खजुराहो में पीएम नरेन्द्र मोदी की नरोत्तम मिश्रा ने एयरपोर्ट पर अगवानी की। वर्तमान में नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में ऐसे किसी पद पर नहीं हैं फिर भी उन्होंने पीएम मोदी की अगवानी की जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गईं।

यह भी पढ़ें

एमपी में हाईकोर्ट ने दिए निगम कमिश्नर के ऑफिस में ताला लगाने के आदेश…

amit shah bhopal

नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चाएं 25 फरवरी को उस वक्त और ज्यादा तेज हो गईं जब भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट के समापन पर शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह का भी नरोत्तम मिश्रा ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते नरोत्तम मिश्रा की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक पंडित इसके मायने तलाश रहे हैं और चर्चाएं हो रही हैं कि नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश में जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी ! फिर चर्चाएं तेज

ट्रेंडिंग वीडियो