scriptहोली पर 5 दिन का अवकाश घोषित, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर | 5 days holiday declared on Holi, schools, banks and government offices will remain closed | Patrika News
भोपाल

होली पर 5 दिन का अवकाश घोषित, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर

Holi 2025 : मध्यप्रदेश में होली के साथ आने वाले दिनों में लगातार सरकारी छुट्टियां(Government Holiday) रहेगी। यह अवकाश शनिवार, रविवार के आसपास आ रहे हैं, ऐसे में वर्किंग डे के दौरान एक दो दिन का अवकाश लेकर कर्मचारी लगातार पांच से सात दिन की छुट्टियां मना सकते हैं।

भोपालMar 11, 2025 / 09:23 am

Avantika Pandey

Holiday
Holi 2025 : मध्यप्रदेश में होली के साथ आने वाले दिनों में लगातार सरकारी छुट्टियां(Government Holiday) रहेगी। यह अवकाश शनिवार, रविवार के आसपास आ रहे हैं, ऐसे में वर्किंग डे के दौरान एक दो दिन का अवकाश लेकर कर्मचारी लगातार पांच से सात दिन की छुट्टियां मना सकते हैं। लगातार अवकाश के चलते मार्च-अप्रेेल में वर्किंग डे कम रहेंगे, ऐसे में सरकारी कामकाज को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एक तरह से यह होली कर्मचारियों के लिए स्पेशल होली के रूप में रहेगी।
ये भी पढें – होली पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने शुरू की 20 स्पेशल ट्रेन

कर्मचारियों को 13 सीएल और 3 एच्छिक अवकाश

पूरे साल में शनिवार, रविवार के अलावा सरकारी कर्मचारियों को 13 सीएल और 3 ऐच्छिक अवकाश मिलते हैं। इस पूरे साल में 68 एच्छिक अवकाश घोषित किए गए है, इसमें से कर्मचारी तीन अवकाश अपनी सुविधा अनुसार ले सकते हैं।

शनिवार और रविवार का शासकीय अवकाश

फेस्टिवल सीजन के बीच सरकारी अवकाश के चलते कर्मचारियों के लिए होली का उत्साह दोगुना हो जाएगा। इस बार धुलेंडी पर्व 14 मार्च शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसके बाद शनिवार और रविवार का शासकीय अवकाश होगा। इसके बाद दो दिन वर्किंग डे रहेगा और 19 को फिर रंगपंचमी का स्थानीय अवकाश रहेगा। ऐसे में दो दिन की छुट्टी लेकर कर्मचारी पूरे एक सप्ताह तक छुट्टियां ले सकते हैं। इसी प्रकार मार्च में ही 29 से 31 तक फिर छुट्टियां रहेगी। 29 और 30 को शनिवार, रविवार इसके बाद 31 मार्च को हिंदू नववर्ष, चैतीचांद का अवकाश रहेगा। दूसरी ओर होली को लेकर कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। 16 मार्च को रविवार के कारण चार दिन का अवकाश मिलेगा।
  • 13 मार्च (March 13 Holiday) होलिका दहन ऐच्छिक अवकाश
  • 14 मार्च (March 14 Holiday)धुलेंडी अवकाश
  • 15 मार्च (March 15 Holiday)शनिवार
  • 16 मार्च (March 16 Holiday)रविवार
  • 19 मार्च (March 19 Holiday)बुधवार रंग पंचमी
ये भी पढें – एमपी में वृंदावन जैसा नजारा, 2 क्विंटल फूल और 15 किलो हर्बल गुलाल से होली

वीकेंड अवकाश

मार्च के बाद अप्रेल में भी फेस्टिवल सीजन में छुट्टियों की सौगात रहेगी। 10 अप्रेल को महावीर जयंती मनाई जाएगी, इसके अगले दिन शुक्रवार को वर्किंग डे होगा। इसके बाद शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। ऐसे में शुक्रवार का अवकाश लेकर कर्मचारी लगातार पांच दिन छुट्टियां मना सकते हैं। इसके बाद 18 अप्रेल को गुड फ्रायडे और अगले दिन भी शनिवार और रविवार रहेगा।

Hindi News / Bhopal / होली पर 5 दिन का अवकाश घोषित, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो