scriptएमपी में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है वजह… | mp news mp high court issued warrant against Bhopal collector | Patrika News
भोपाल

एमपी में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है वजह…

MP NEWS: हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने जारी किया वारंट, 12 मार्च को अगली सुनवाई…।

भोपालMar 01, 2025 / 04:53 pm

Shailendra Sharma

bhopal collector
MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वारंट जारी किया है। ये जमानती वारंट है जिसे एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जारी किया है । मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को निर्धारित की गई है और उस दिन भोपाल कलेक्टर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के लिए कहा गया है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर किस मामले में भोपाल कलेक्टर के खिलाफ ये जमानती वारंट जारी किया गया है।
याचिकाकर्ता प्रतात भानु सिंह की ओर से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई जिसमें याचिकाकर्ता ने बताया कि रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण मध्य प्रदेश ने कलेक्टर भोपाल के माध्यम से 23,26,363 रुपये प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत ब्याज के साथ बिल्डर के खिलाफ आरसीसी अक्टूबर 2020 में जारी की थी। लेकिन तीन साल का वक्त गुजर जाने के बाद भी कलेक्टर भोपाल द्वारा बिल्डर के खिलाफ जारी आरआरसी का निष्पादन नहीं करवाया। हाई कोर्ट ने जुलाई 2023 में कलेक्टर भोपाल को 3 माह में आरसीसी का निष्पादन करवाने के आदेश जारी किये थे लेकिन बावजूद आरआरसी का निष्पादन नहीं करवाया गया जिसके कारण अवमानना याचिका दायर की गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप


अब इस अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने पाया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भोपाल कलेक्टर आरआरसी का निष्पादन नहीं करा पाए। इसलिए भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति के लिए जमानती वारंट कोर्ट ने जारी किया है। कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता कपिल दुग्गल तथा अधिवक्ता ध्रुव वर्मा ने पैरवी की।

Hindi News / Bhopal / एमपी में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो