scriptभोपाल-कानपुर कॉरिडोर से सीधा जुड़ जाएगी ये सड़क, 803 करोड़ रुपए होंगे खर्च | Bhopal-Raisen Two Lane road will be directly connected to Bhopal-Kanpur corridor, Rs 803 crore will be spent | Patrika News
भोपाल

भोपाल-कानपुर कॉरिडोर से सीधा जुड़ जाएगी ये सड़क, 803 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Bhopal-Raisen Two Lane Road: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रायसेन के मोरीकोड़ी के बीच टू लेन सड़क बनाई जाएगी।

भोपालFeb 25, 2025 / 01:37 pm

Himanshu Singh

Bhopal-Raisen Two Lane Road
Bhopal-Raisen Two Lane Road: मध्यप्रदेश में इन दिनों तेजी से कई प्रोजेक्टों पर काम किया जा रहा है। इसी बीच एक और नया प्रोजेक्ट भोपाल को मिलने जा रहा है। जहां रत्नागिरी तिराहे से रायसेन के मोरीकोड़ी के बीच लगभग 42 किलोमीटर लंबी 4 लेन सड़क निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को भारत माला परियोजना के तहत किया जाएगा।

भोपाल-कानपुर कॉरिडोर से सीधा जुड़ जाएगा फोरलेन


इस परियोजना के चलते भोपाल-कानपुर कॉरिडोर को टू लेन सड़क को सीधा जोड़ देगा। रत्नागिरी तिराहा से शुरु होकर ये प्रोजेक्ट रायसेन के मोरीकोड़ी के पास से गुजरने वाले कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई 9-9 मीटर हो जाएगी।
दरअसल, यह फ्लाइओवर 11 मील बायपास के नीचे से गुजरेगा। एनएचएआई के द्वारा इस प्रोजेक्ट में करीब 803 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका टेंडर दिल्ली की एक कंपनी को मिला है। जो कि दो से तीन महीने के अंदर अपना काम शुरु कर देगी। विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस प्रोजेक्टर के बनने से भोपाल, विदिशा, सागर और कानपुर जाने वालों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। साथ ही रत्नागिरी तिराहा से कोकता चौराहे के बीच ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

42 किलोमीटर लंबी होगी टू लेन सड़क


इस प्रोजेक्ट में 11 किलोमीटर की सड़क भोपाल में आएगी। वहीं, 31 किलोमीटर की सड़क रायसेन जिले में आएगी। दोनों जिलों जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करनी है। बता दें कि, जमीन अधिग्रहण का काम रायसेन में लगभग पूरा होने वाला है। जबकि भोपाल में काम ठीक से शुरु ही नहीं हुआ है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल-कानपुर कॉरिडोर से सीधा जुड़ जाएगी ये सड़क, 803 करोड़ रुपए होंगे खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो