मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल मेट्रोपॉलिटिन एरिया का गठन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इससे संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्रों में वर्तमान में पर्याप्त औद्योगिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। मेट्रोपॉलिटन के रूप में विकास से यहां निवेश और औद्योगिक विकास की प्रक्रिया तेज होगी।
प्रदेश में प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र इंदौर-उज्जैन-देवास-धार और भोपाल-सीहोर-रायसेन-विदिशा-ब्यावरा (राजगढ़) को मिलाकर विकसित किए जाएंगे। बैठक में सीएम ने इन क्षेत्रों में परस्पर कनैक्टिविटी बढ़ाने की आवश्यकता जताई। इसके लिए उन्होंने बसाहटों, यातायात, सार्वनिक परिवहन, अधोसंरचना, जल आपूर्ति, सीवरेज, विद्युत आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था आदि की समन्वित रूप से कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस अहम बैठक में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। यहां दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तामिलनाडु में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास व प्रबंधन की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
मेट्रोपॉलिटन की पंचायतों का नगर परिषद के रूप में विकास
मेट्रोपॉलिटिन एरिया गठन से संबंधित बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई नगर परिषदें बनाने की अहम बात कही। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों की पंचायतों को आवश्यकतानुसार नगर परिषद के रूप में विकसित किया जाए।
डॉ. मोहन यादव ने इन क्षेत्रों के नगरीय निकायों और विकास प्राधिकरणों के प्रबंधन को सशक्त करते हुए संस्थाओं की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों पर बड़ा अपडेट, लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किए संशोधित आदेश बता दें कि इंदौर और भोपाल के महानगर के लिए राज्य सरकार मप्र मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 2025 का ड्राफ्ट तैयार करने की नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग को मंजूरी दे चुकी है। इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया का कुल क्षेत्रफल करीब 9 हजार वर्ग किमी का होगा। इसमें करीब 1756 गांव शामिल होंगे। इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी में 19 निकाय शामिल किए जाएंगे।
कई पंचायतें अब नगर परिषद के रूप में होंगी अपग्रेड
भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी की प्रारंभिक योजना में भोपाल की 59 ग्राम पंचायतें और रायसेन जिले के मंडीदीप की 9 ग्राम पंचायतें शामिल की गई थीं। इनमें कई नए एरिया और जुड़ेंगे। इस प्रकार भोपाल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया की कई पंचायतें अब नगर परिषद के रूप में अपग्रेड की जाएंगी।