प्रदेश के विभिन्न विभागों की तरह स्कूल शिक्षा विभाग ने भी स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन के लिए समय-सारणी जारी की है। विभाग ने इस समय-सारणी तालिका में आंशिक संशोधन किया है।
स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 21 मई तक
इसके अंतर्गत स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इस बार विभाग ने ऑनलाइन आवेदन देने को कहा है। स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 21 मई तक किए जा सकेंगे। पहले इसके लिए समय सीमा 16 मई नियम की गई थी जिसे बढ़ा दिया गया है।
स्थानांतरण आदेश जारी करने की तिथि भी बढ़ाई
स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करने की तिथि भी बढ़ाई गई है। इसे 20 मई 2025 से बढ़ाकर 25 मई 2025 कर दिया गया है। समय सीमा बढ़ाने के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं।