हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री विजय शाह पर शाम 6 बजे तक एफआइआर के दिए आदेश, कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी पर बढ़ीं मुश्किलें
विधायक आरिफ मसूद ने अपने निवास पर सेना के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें “वंदे मातरम्” का गायन हुआ। सभी लोगों ने राष्ट्रगीत गाया लेकिन आरिफ मसूद के होंठ नहीं हिले, वे चुपचाप खड़े रहे। इस पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सवाल उठाया है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आ गया है। कांग्रेस के लिए देशभक्ति महज दिखावे भर की ही है, उन्हें राष्ट्रगीत से परहेज़ है। आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा-मुंह से नहीं निकला वंदे मातरम्
दिखावे की देशभक्ति और राष्ट्रगीत से परहेज़ —कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आया!
क्या यही है सेना और देश का सम्मान
मुंह से नहीं निकला वंदे मातरम्। -कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बंगले पर सेना के सम्मान में दिखावे का एक कार्यक्रम तो आयोजित किया, लेकिन जब “वंदे मातरम्” की आवाज उनके कानों तक गूंजी तो उनकी बोलती ही बंद हो गई।