भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी कोकिल महाराज के देहांत पर दुख जताया। उन्होंने गुना के हनुमान धाम को संवारने में उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सनातन धर्म के ध्वज वाहक, परम पूज्य गुरुदेव प्रसिद्ध कथा वाचक 1008 श्री कोकिल जी महाराज के प्रभुमिलन होने पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री कोकिलजी महाराज का जाना सम्पूर्ण आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि महाराजजी ने तप, सेवा और कथा अमृत से असंख्य लोगों को भक्ति मार्ग पर अग्रसर किया। उनकी वाणी व विचार सदा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से परम पूज्य गुरुदेव जी को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और सभी अनुयायियों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
गुना स्थित श्री हनुमान टेकरी मंदिर भवन को भव्य रूप देने का अभियान
स्वर्गीय कोकिलजी महाराज ने अनेक मंदिरों, धर्मस्थानों को संवारने के लिए मार्गदर्शित किया था। गुना स्थित श्री हनुमान टेकरी मंदिर भवन को भव्य रूप देने का अभियान भी उनके ही मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ था।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा-
सनातन धर्म के ध्वज वाहक, परमपूज्य गुरुदेव प्रसिद्ध कथावाचक 1008 श्री कोकिल जी महाराज के प्रभुमिलन का समाचार सुनकर मन बहुत दुखी है। उनका जाना सम्पूर्ण आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने तप, सेवा और कथा अमृत से असंख्य लोगों को भक्ति मार्ग पर अग्रसर किया। उनकी वाणी व विचार सदा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि वे परम् पूज्य गुरुदेव जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी अनुयायियों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
महाराजजी के चरणों में कोटि-कोटि नमन! ।।ॐ शांति।।