scriptसभी स्कूलों में मौजूद होंगे ट्रांसपोर्ट अफसर, बसों का फिटनेस करेंगे चेक | mp news Transport officers will be present in all schools, they will check the fitness of buses | Patrika News
भोपाल

सभी स्कूलों में मौजूद होंगे ट्रांसपोर्ट अफसर, बसों का फिटनेस करेंगे चेक

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नए स्कूल शिक्षा सत्र से पहले स्कूली बसों का फिटनेस चेक किया जाएगा।

भोपालMay 19, 2025 / 08:43 pm

Himanshu Singh

bhopal news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नए स्कूल शिक्षा सत्र से पहले ट्रांसपोर्ट अफसरों के द्वारा बसों का फिटनेस चेक किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अफसरों के साथ बैठक में लिया। सभी स्कूलों में बसों का फिटनेस चेक करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग के अफसरों को तैनात किया जाएगा।
दरअसल, सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से सभी स्कूल संचालकों और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई कि बच्चों की सुरक्षा से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीते दिनों, पहले बाणगंगा चौराहे पर स्कूली बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिसमें एक ट्रेनी डॉक्टर की मौत हो गई। इसके बाद से प्रशासन बिल्कुल भी छूट देने के मूड में नहीं है।

नए सेशन से बसों की होगी चेकिंग


कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि नए सत्र शुरु होने के पहले सभी स्कूलों में ट्रांसपोर्ट अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिसमें बच्चों के ट्रांसपोर्ट, वाहन का सर्टिफिकेट, ड्राइवर और कंडक्टर की जानकारी प्रदान करनी होगी। जिसके बाद संयुक्त सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक संजीव सिंह ने प्रजेंटेशन के द्वारा स्कूल वाहनों की फिटनेस, बीमा एवं सुरक्षा नोम्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक, नशा करने वाले चालक- परिचालकों नौकरी पर न रखे, सभी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे, स्पीड गर्वनर के साथ जीपीएस सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, इमर्जेंसी विंडो, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था के साथ हॉरिजोन्टल ग्रिल (आडी पटिट्यां) अनिवार्य रूप से लगवाएं। बसों में समय-समय पर बच्चों की सुरक्षा दृष्टिगत माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षक स्वयं यात्रा कर बसों की सुरक्षा मापदंडों को जांचें। उन्होंने सभी संचालकों को निर्देशित किया कि सभी चालक परिचालक यातायात नियमों का पालन करें।

Hindi News / Bhopal / सभी स्कूलों में मौजूद होंगे ट्रांसपोर्ट अफसर, बसों का फिटनेस करेंगे चेक

ट्रेंडिंग वीडियो