scriptराष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग संस्थान के साथ मिलकर काम करेगा पीडब्लूडी, नई तकनीक से बनेंगी सड़कें | PWD will work in collaboration with National Institute of Space Applications | Patrika News
भोपाल

राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग संस्थान के साथ मिलकर काम करेगा पीडब्लूडी, नई तकनीक से बनेंगी सड़कें

PWD- मध्यप्रदेश का लोक निर्माण विभाग, भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग संस्थान का तकनीकी सहयोग लेकर काम करेगा।

भोपालMay 19, 2025 / 09:03 pm

deepak deewan

New roads in Sikar

PWD MP

PWD- मध्यप्रदेश का लोक निर्माण विभाग, भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग संस्थान का तकनीकी सहयोग लेकर काम करेगा। इसके लिए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और भास्कराचार्य संस्थान प्रमुख टीपी सिंह के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में जीआईएस पोर्टल, सर्वेक्षण ऐप,रोड ऐसेट मैनेजमेंट सिस्टम और प्रशिक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग संस्थान के महानिदेशक टीपी सिंह के बीच नई तकनीकों के उपयोग को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।सोमवार को मंत्री निवास कार्यालय पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति प्लेटफार्म के अंतर्गत विकसित किए जा रहे विशेष जीआईएस पोर्टल और सर्वेक्षण मोबाइल ऐप की विस्तार से जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें

कई जिलों में शनिवार की छुट्‌टी रद्द की, आदेश जारी, अधिकारी कर्मचारी संगठन भड़के

रोड ऐसेट मैनेजमेंट सिस्टम, ग्रीनफील्ड सड़कों की योजना, राज्य का रोड नेटवर्क मास्टर प्लान, रोड सेक्टर पॉलिसी और इंजीनियरों के प्रशिक्षण जैसे अहम बिंदुओं पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। सिंह ने प्रदेश के इंजीनियरों को जीआईएस पोर्टल पर प्रशिक्षण देने की सहमति दी और आईटी संबंधी तकनीकी जरूरतों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

नवाचारों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिये विस्तृत सॉफ्टवेयर सिस्टम

लोक निर्माण विभाग के लोकपथ मोबाइल ऐप एवं लोक कल्याण सरोवर योजना की प्रशंसा करते हुए टीपी सिंह ने सुझाव दिया कि विभाग के सभी नवाचारों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिये एक विस्तृत सॉफ्टवेयर सिस्टम निर्मित किया जाना चाहिए। “लोक कल्याण सरोवर” के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इससे अधिकतम भूजल पुनर्भरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
मंत्री राकेश सिंह ने आवश्यक समन्वय एवं तकनीकी सहयोग के लिए उप सचिव, लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। इस समिति में प्रमुख अभियंता कार्यालयों, सड़क विकास निगम एवं भवन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति भास्कराचार्य संस्थान के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर सभी नवाचारों के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी और गति शक्ति प्लेटफार्म के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव, भवन विकास निगम के प्रबंध संचालक सिबी चक्रवर्ती, लोक निर्माण के प्रमुख अभियंता केपीएस राणा एवं एसआर बघेल भी उपस्थित थे।

Hindi News / Bhopal / राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग संस्थान के साथ मिलकर काम करेगा पीडब्लूडी, नई तकनीक से बनेंगी सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो