scriptएमपी में डीए में फिर बढ़ोत्तरी, 55 प्रतिशत किया महंगाई भत्ता, इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा लाभ | DA of central officers increased again in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में डीए में फिर बढ़ोत्तरी, 55 प्रतिशत किया महंगाई भत्ता, इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

DA- एमपी में महंगाई भत्ते में फिर बढ़ोत्तरी की गई है। इसे बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है।

भोपालApr 23, 2025 / 05:03 pm

deepak deewan

DA of central officers increased again in MP

DA of central officers increased again in MP

DA- एमपी में महंगाई भत्ते में फिर बढ़ोत्तरी की गई है। इसे बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। महंगाई भत्ता यानि डीए में बढ़ोत्तरी का लाभ प्रदेश के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों को मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए कर्मचारियों को भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा इसका नकद भुगतान किया जाएगा।
भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया है। केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2025 से मंजूर किया गया है। इस संबंध में 2 अप्रेल को आदेश जारी किया गया था जिसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों को 55 प्रतिशत प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर

महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत बढ़ोत्तरी की

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत बढ़ोत्तरी की। अभी तक उन्हें मूल वेतन का 53 प्रतिशत डीए दिया जा रहा था। केंद्रीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए जारी किए गए इस आदेश के आधार पर मध्यप्रदेश सरकार ने भी केंद्र के कर्मचारियों, अधिकारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है।

एक जनवरी 2025 से 53 की बजाय 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने आदेश जारी किए। इसमें एक जनवरी 2025 से 53 की बजाय 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की बात कही गई है। प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के साथ ही राज्य में प्रतिनियुक्ति पर आए कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में डीए में फिर बढ़ोत्तरी, 55 प्रतिशत किया महंगाई भत्ता, इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो