scriptएमपी से महज 6-6 घंटों में दिल्ली, मुंबई पहुंचने का सपना अभी अधूरा, जानिए कब पूरा होगा एक्सप्रेस वे | Expressway will take you from MP to Delhi Mumbai in just 6 hours | Patrika News
भोपाल

एमपी से महज 6-6 घंटों में दिल्ली, मुंबई पहुंचने का सपना अभी अधूरा, जानिए कब पूरा होगा एक्सप्रेस वे

Delhi Mumbai Express way खास बात यह है कि एमपी के रतलाम से इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली और मुंबई महज 6—6 घंटों में पहुंचा जा सकेगा।

भोपालFeb 24, 2025 / 06:32 pm

deepak deewan

Delhi Mumbai Express way

Delhi Mumbai Express way

एमपी की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि​ट का आयोजन किया जा रहा है। 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय समिट में भारत के साथ दुनियाभर के देशों के हजारों उद्योगपति और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे Delhi Mumbai Expressway का खासतौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश के दो महानगरों को जोड़नेवाले इस एक्सप्रेस वे का खासा हिस्सा एमपी से गुजरता है। पीएम ने यहां लाजिस्टिक सेक्टर की ग्रोथ तय होने की बात भी कही। हालांकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे delhi mumbai expressway का निर्माण पूरा होने में अभी लंबा वक्त है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे delhi mumbai expressway एमपी के तीन जिलों से होकर गुजर रहा है। देश का यह सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, मध्यप्रदेश के रतलाम, मंदसौर और झाबुआ जिलों को जोड़ रहा है। झाबुआ में एक्सप्रेस वे की लंबाई 50.5 किलोमीटर है जबकि रतलाम में 91.1 किलोमीटर है। मंदसौर जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 102.8 किलोमीटर लंबा है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे delhi mumbai expressway का निर्माण पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में तय होने का दावा किया जाता है। खास बात यह है कि एमपी के रतलाम से तो इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली और मुंबई महज 6—6 घंटों में पहुंचा जा सकेगा। हालांकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे delhi mumbai expressway का निर्माण पूरा होने में अभी लंबा वक्त है। इसके निर्माण की समय सीमा 2 साल और आगे बढ़ गई है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे delhi mumbai expressway का एमपी का हिस्सा तो पूरा हो चुका है पर अन्य राज्यों में काम की गति धीमी है। एमपी के अलावा एक्सप्रेस वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में NHAI अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कौन है वह विश्वस्त शख्स जिसे साथ लेकर भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी

बताया जा रहा है कि गुजरात में काम बहुत धीमा चल रहा है। यहां 87 किमी की लंबाई का एक्सप्रेस वे बनना है जिसे तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है। इसमें 35 किमी के एक हिस्से में कोई काम नहीं हुआ है। गुजरात के दो अन्य हिस्सों में भी सिर्फ 7% और 35% ही निर्माण पूरा हो सका है।
एनएचएआई के स्थानीय अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं पर सूत्र बताते हैं कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम 2027 के पहले पूरा होना संभव नहीं है। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा में निर्माण कार्य करीब पूरा हो गया है। महाराष्ट्र में भी 2025 के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। राजस्थान में मार्च 2026 तक निर्माण पूरा हो सकता है लेकिन गुजरात का 35 किलोमीटर वाला हिस्सा 2027 तक ही पूरा हो सकेगा।
बता दें कि 1382 किलोमीटर लंबा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट करीब एक लाख करोड़ रुपए का है। इसे मार्च 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे बाद में अक्टूबर 2025 कर दिया गया। अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने में 2 साल और लगेंगे यानि 2027 तक ही यह तैयार होगा। इस प्रकार रतलाम से दिल्ली और मुंबई 6-6 घंटों में पहुंचने का सपना पूरा होने में भी अभी कम से कम 2 साल और लगेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी से महज 6-6 घंटों में दिल्ली, मुंबई पहुंचने का सपना अभी अधूरा, जानिए कब पूरा होगा एक्सप्रेस वे

ट्रेंडिंग वीडियो