scriptएमपी में मेगा निवेश, पहले दिन 7.13 करोड़ के निवेश प्रस्ताव व MOU | global investors summit 2025 Investment proposals and MOUs worth Rs 7.13 crore on first day | Patrika News
भोपाल

एमपी में मेगा निवेश, पहले दिन 7.13 करोड़ के निवेश प्रस्ताव व MOU

global investors summit 2025: पहले दिन अकेले नवकरणीय ऊर्जा के निवेश के लिए हुए 4.26 लाख करोड़ के एमओयू…।

भोपालFeb 24, 2025 / 08:37 pm

Shailendra Sharma

Global Investors Summit
global investors summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को शुरू हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 की बंपर शुरूआत हुई है। पहले ही दिन 7 लाख 13 हजार 310 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए हैं। समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने ही अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने दो चरणों में 2 लाख 10 हजार रुपए निवेश करने की घोषणा की। सबसे ज्यादा 4.26 लाख करोड़ के निवेश एमओयू नवीकरणीय ऊर्जा में हुए हैं।
BHOPAL GIS 2025

अडानी ग्रुप करेगा 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने घोषणा की कि वे मध्यप्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। यह निवेश पंप्ड स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी सेक्टर में होगा। इससे मध्यप्रदेश में 1 लाख 20 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके साथ अडानी ग्रुप की 1 लाख करोड़ रुपए ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट में निवेश करने की भी योजना है। इसके साथ ही अवाडा ग्रुप के चेयरमेन विनीत मित्तल ने 8 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी में 50 हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया। वहीं भोपाल के ही सागर ग्रुप के चेयरमेन सुधीर कुमार अग्रवाल ने टेक्सटाइल क्षेत्र में आगामी पांच साल में 2500 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया।

यह भी पढ़ें

MP GIS 2025: हेल्थ सेक्टर में छोटे शहरों में भी बड़ी संभावनाएं, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से खास बातचीत

global investors summit 2025


नवीकरणीय ऊर्जा के लिए यह हुए एमओयू


— एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि.और मप्र पॉवर जेनरेटिंग कंपनी- 2 लाख करोड़
— रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 60,000 करोड़ (जैव ईंधन)
— अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड – 50,000 करोड़ (पंप हाइड्रो स्टोरेज)
— टोरेंट पावर लिमिटेड – 26,500 करोड़ (पंप हाइड्रो स्टोरेज)
— ओपीजी पावर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड – 13,400 करोड़ (छोटा मॉड्यूलर रिएक्टर)
— एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड – 10,000 करोड़ (सौर)
— हेक्साट्रॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 10,000 करोड़ (सौर)
— ढाकरा एनर्जी पीएसपी प्राइवेट लिमिटेड – 10,000 करोड़ (सौर)
— श्री सिद्धार्थ इंफ्राटेक एंड सर्विसेज (आई) प्राइवेट लिमिटेड – 8,600 करोड़ रुपये (पंप हाइड्रो स्टोरेज)
— आस्था ग्रीन एनर्जी वेंचर्स इंडिया – 8,200 करोड़ रुपये (पंप हाइड्रो स्टोरेज)
— ओटू पावर प्राइवेट लिमिटेड – 5500 करोड़ (सौर, पवन, ऊर्जा भंडारण)
— मेसर्स फोर स्क्वायर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड – 5,000 करोड़ (सौर, पवन, ऊर्जा भंडारण)
— ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड – 4,000 करोड़ (पंप हाइड्रो स्टोरेज)
— एनटीपीसी लिमिटेड – 4000 करोड़ रुपये (पंप हाइड्रो स्टोरेज)
— श्री टेक डेटा लिमिटेड – 3000 करोड़ (ग्रीन हाइड्रोजन)
— सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – 2,500 करोड़ (सौर और ऊर्जा भंडारण)
— तीर्थ गोपिकॉन लिमिटेड – 1500 करोड़ (सोलर सेल मॉड्यूल)
— मेसर्स आकांक्षा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड – 1000 करोड़ (सौर)
— मेसर्स पुरुषोत्तम प्रोफाइल प्राइवेट लिमिटेड – 1000 करोड़ (सौर)
— एटवियन आर-सौर ऊर्जा प्रालि – 600 करोड़ रुपये (सोलर सेल मॉड्यूल)
— श्रीटेक डेटा लिमिटेड – 600 करोड़ (सौर)
— लखन आनंद ग्रुप खंडवा – 500 करोड़ (सौर)
— विंध्य रिन्यूएबल एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड – 250 करोड़ (सौर और पवन)
— बायोमीथेन गज़टेक प्राइवेट लिमिटेड – 110 करोड़ (जैव ईंधन)
— मेसर्स आर्पी ओवरसीज – 50 करोड़ (जैव ईंधन)

Hindi News / Bhopal / एमपी में मेगा निवेश, पहले दिन 7.13 करोड़ के निवेश प्रस्ताव व MOU

ट्रेंडिंग वीडियो