मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का यह मामला भोपाल के 6 नंबर मार्केट में हुआ। दीपराज के अनुसार एक महिला मित्र से मोबाइल कॉल पर बात कराने में देरी से नाराज युवक ने उसके साथ मारपीट की। हबीबगंज पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।
यह भी पढ़ें: कौन है वह विश्वस्त शख्स जिसे साथ लेकर भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी पुलिस के अनुसार थार में सवार होकर आए आरोपी ने 22 फरवरी की शाम को दीपराज बागरी के साथ मारपीट की। उसकी तलाश की जा रही है।
दीपराज के मुताबिक, अरुण गुर्जर नामक युवक ने मुझे कॉल कर महिला मित्र से बात कराने को कहा। युवती ने इससे इनकार कर दिया। आरोपी अरुण गुर्जर इस बात से नाराज हो गया था। 22 फरवरी की शाम 6 नंबर मार्केट पर आरोपी अरुण ने मेरे साथ मारपीट की। महिला मित्र से भी बुरा बर्ताव किया और धका दिया। आसपास के लोगों ने हमें बचा लिया। इस दौरान अरुण थार जीप में बैठकर भाग गया।