ये भी पढें –
लड़कियों को बलात्कारियों तक ले जाता था नबील, गिरफ्तार अभिषेक ने इसकी शिकायत ऑनलाइन प्लेटफार्म व ढाबे संचालक से की। फोरम ने सुनवाई के बाद वृंदावन ढाबे को खाने में मरी हुई मक्खी मिलने का दोषी पाया। फोरम ने अपने फैसले में कहा, यह होटल की लापरवाही है। वहीं, स्विगी को सिर्फ खाना पहुंचाने का माध्यम मानते हुए उसकी जिम्मेदारी नहीं तय की गई।
शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
खिचड़ी में मक्खी देख अभिषेक ने तत्काल स्विगी और वृंदावन ढाबा(Vrindavan Dhaba) को शिकायत की। उन्होंने ईमेल पर आपत्ति दर्ज कराई। दोनों ही पक्षों ने जिम्मेदारी नहीं ली। स्विगी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने होटल को भुगतान कर दिया है, इसलिए अब कोई जिम्मेदारी नहीं है।