डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम
किसानों द्वारा उत्पादित श्रीअन्न अब सरकार खरीदेगी
प्रदेश में अब श्रीअन्न के उत्पादन को बढावा देने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए राज्य के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में रागी, कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा, मक्का जैसे श्रीअन्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि किसानों द्वारा उत्पादित श्रीअन्न अब सरकार खरीदेगी।किसानों को 3900 रुपए प्रति हैक्टेयर “प्रत्यक्ष लाभ अंतरण”
श्रीअन्न उत्पादन में बढोत्तरी के लिए राज्य सरकार, किसानों को सीधे बैंक खातों में पैसे देने की योजना भी चला रही है।प्रदेश में रानी दुर्गावती श्रीअन्न (मोटा अनाज) प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसमें किसानों को 3900 रुपए प्रति हैक्टेयर “प्रत्यक्ष लाभ अंतरण” यानि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे। श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को यह अतिरिक्त सहायता राशि होगी जोकि कोदो-कुटकी की खरीद के लिए महासंघ द्वारा दिए जाने वाले न्यूनतम क्रय मूल्य के अतिरिक्त दी जाएगी।