एमपी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बताया कि राज्य में शहरों का ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट किया जाएगा। शहरों में सुव्यवस्थित ट्राफिक के लिये अंडरब्रिज बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने निवेशकों से नगरों के विकास की पॉलिसी पर सुझाव भी मांगे।
यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ही ग्रीन सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने शहर का तापमान कम करने की योजना का भी खुलासा किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियश तक कम करने का लक्ष्य है। इसके लिए शहर में आनेवाले 5 सालों में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसी पॉलिसियां बनाई जा रही हैं कि शहर का विकास हो, प्रदेश का विकास हो और निवेशक का भी विकास हो। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक लाख करोड़ रूपए का ट्रस्ट फंड बनाया है। इसके लिए हमारा विभाग केंद्र से पर्याप्त राशि लाने का प्रयास करेगा। मध्यप्रदेश में इस राशि का उपयोग शहरों के सुनियोजित विकास के लिए अच्छी योजना बनाकर किया जाएगा।