तबादलों से हटे बैन पर विधायक आरिफ मसूद का सरकार पर तंज, धमकी देने वाले भाजपा नेता को बताया ‘बच्चा’
MLA Arif Masood Taunt : आरिफ मसूद ने कहा कि, सरकार ने अब नया उद्योग शुरू कर दिया है। जो पहले चोरी छिपे चल रहा था, वो अब औपचारिक तौर पर चलेगा। उन्होंने धमकी देने वाले भाजपा नेता को ‘बच्चा’ बताया।
MLA Arif Masood Taunt :मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान तबादलों से बैन हटाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले पर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरिफ मसूद ने कहा कि, सरकार ने अब नया उद्योग शुरू कर दिया है। जो पहले चोरी छिपे चल रहा था, वो अब औपचारिक तौर पर चलेगा। यही नहीं, भाजपा नेता द्वारा दी गई धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मसूद ने कहा- कुछ नहीं है, बच्चे टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे हैं।
बता दें कि, दो दिन पहले भोपाल में भाजपा नेता कृष्णा घाड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों की श्रद्धांजलि में मशाल यात्रा रखी थी। उसमें भाषण के दौरान धाड़गे ने विवादित बयानबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक पर संगीन आरोप लगाए थे। साथ ही, मारने की धमकी देते हुए ये तक कहा था कि ‘आरिफ मसूद और समर्थकों को यहीं मारा जाएगा’
भाजपा नेता का विवादित वीडियो हुआ वायरल
ये पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिए सामने आया, जिसमें कृष्णा धाड़गे कहते नजर आए कि, ‘विधायक आरिफ मसूद और उसके समर्थकों को यहीं मारा जाएगा। भोपाल के पाकिस्तानी एजेंटों को हम अपनी जाति बताकर मारेंगे। पाकिस्तान के एजेंट भोपाल में है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।’ अब इस मामले में विधायक मसूद से जब मीडिया द्वारा प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी करने से ही इंकार कर दिया। हालांकि, विधायक ने ये जरूर कहा कि ‘कुछ बच्चे अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे हैं।’
लव जिहाद पर विधायक ने कही ये बात
राजधानी भोपाल में चर्चा में आए लव जिहाद के गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, ‘बच्चियों के साथ हो रहे मामले शर्मनाक हैं। इनपर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। हर चीज में मजहब को लाना सही नहीं है।’
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की ओर से सरकार पर ट्रांसफर पर से बैन हटाने के मामले में कसे गए तंज के बाद भाजपा की तरफ से भी पलटवार किया गया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘कांग्रेस समेत मसूद अक्ल के अंधे हैं। उन्हें 15 महीने के कांग्रेस शासन काल को देखना चाहिए। कमलनाथ सरकार में मंत्रालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। ट्रांसफर उद्योग कमलनाथ ने चलाया था। उन्होंने जो किया, उन्हें वही दिखाई देगा। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सुशासन की सरकार है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से विकास के लिए कसावट लाने तबादले किए जाते हैं।’
अजय सिंह यादव ने भी कहा- जिहादी मानसिकताओं को संरक्षण देते हैं मसूद
लव जिहाद को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता अजय सिंह यादव ने आरिफ मसूद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, ‘आरिफ मसूद जैसे कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें सोचना चाहिए- आखिर एक धर्म विशेष के जरिए एक धर्म विशेष के खिलाफ ऐसे मामले ही क्यों सामने आ रहे हैं? आरिफ मसूद समेत अन्य नेता कान खोलकर सुनें- प्रदेश में किसी तरह की जिहादी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लव जिहाद में पीड़िताओं के साथ दुष्कर्म और इसके लिए प्रदेश में फांसी की सजा है। कांग्रेस को समझना चाहिए कि ये एक संगठित अपराध है जो जिहादी मानसिकता के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे लोगों को भाजपा सरकार में बख्शा नहीं जाएगा।’
Hindi News / Bhopal / तबादलों से हटे बैन पर विधायक आरिफ मसूद का सरकार पर तंज, धमकी देने वाले भाजपा नेता को बताया ‘बच्चा’