script10वीं-12वीं के रिजल्ट मई में होंगे जारी! देखें ताजा अपडेट | MP Board Class 10th-12th results will be released in May See the latest update | Patrika News
भोपाल

10वीं-12वीं के रिजल्ट मई में होंगे जारी! देखें ताजा अपडेट

MP Board Class 10th-12th Result : मध्यप्रदेश के लाखों स्टूडेंट अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(MPBSE) जल्द ही जारी करने वाला है। इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है…।

भोपालApr 13, 2025 / 10:20 am

Avantika Pandey

MP Board Class 10th-12th Result
MP Board Class 10th-12th Result : मध्यप्रदेश के लाखों स्टूडेंट अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के दौरान आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के 17 लाख बच्चे शामिल हुए थें। अब मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(MPBSE) जल्द ही जारी करने वाला है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में आ सकता है।
ये भी पढें – एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, देखें ताजा अपडेट

मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी

माशिमं(MP Board Class 10th-12th Result ) के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी के अनुसार प्रदेशभर के 52 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य जारी है। अब तक 60 प्रतिशत कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। 25 अप्रेल तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढें – 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

इस वर्ष हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई थी। जिसमें पहला पेपर हिंदी का था। वहीं, हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं। जिनमें कक्षा 10वीं में 9,53,777 और कक्षा 12वीं में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अकेले भोपाल में ही 103 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।
ये भी पढें – CBSE की तर्ज पर साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षाएं

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

MP Board Class 10th 12th result

Hindi News / Bhopal / 10वीं-12वीं के रिजल्ट मई में होंगे जारी! देखें ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो