आखरी बैठक 24 मार्च को
बजट सत्र की आखिरी बैठक 24 मार्च को होगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक साथ सभी अनुदान मांगों प्रस्तुत करने पर आपत्ति जताते हुए कहा, अभी लोक निर्माण विभाग बाकी है। अध्यक्ष ने कहा, समय कम है, 4 अशासकीय संकल्प भी हैं। इन पर शुक्रवार को ही चर्चा हो सकती है।
उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री ने सभी अनुदान मांगें एकसाथ प्रस्तुत की
उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी अनुदान मांगें एकसाथ प्रस्तुत कीं। इसके बाद राशि की निकासी के लिए विनियोग क्रमांक-2 विधेयक प्रस्तुत किया। आपत्ति जताते हुए कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने कहा, हम बजट प्रस्तुत करते हैं और अनुमानित घाटा बताने लगते हैं और राजस्व की जो वसूली है, वह पूर्ण रूप से नहीं होती है तो आने वाले समय में प्रदेश में जो आप लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि 2047 में 2 ट्रिलियन इकोनोमी की वह कैसे पूर्ण होगी।
कांग्रेस विधायकों को भी क्षेत्र के विकास के लिए 15-15 करोड़ रुपए
बिना भेदभाव कांग्रेस विधायकों को भी क्षेत्र के विकास के लिए 15-15 करोड़ रुपए देने की भी मांग रखी। जवाब में देवड़ा ने कहा-मैं सदन को आश्स्त कर रहा हूं कि सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए है। पूरा पैसा प्रदेश के विकास के लिए ही लगाएंगे। इसके बाद सदन ने ध्वनिमत से विनियोग क्रमांक-2 को मंजूरी दे दी।