नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश में घोटालों, अपराधों, दलितों पर अत्याचार और माफिया राज चरम पर है। भाजपा के जंगलराज ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया है। लूट, डकैती, हत्या, अपहरण, रेप, घोटाले और घूसखोरी जैसे अपराधों से जनता त्रस्त है। सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठी है, लेकिन हम पर्दाफाश करेंगे। बजट सत्र में घोटालों और अपराधों को उजागर करने के लिए सहयोग करें। यदि आपके पास किसी भी घोटाले या घटना से जुड़ी जानकारी, दस्तावेज, फोटो, वीडियो, कॉल रिकार्डिंग आदि शेयर करें।
कांग्रेस ने मोबाइल नंबर 8269889419 जारी किया है। वहीं कांग्रेस दी गई जानकारी की पड़ताल करेगी। प्रमाण पुख्ता होने पर मुद्दा सदन में उठाया जाएगा।
यह भी रणनीति
कांग्रेस ने तय किया है कि सदन पूरे समय चले और सार्थक चर्चा हो, इसके लिए कांग्रेस विधायकों से कहा गया है कि वे पूरे समय सदन में मौजूद रहें। भाजपा का जवाब उन्हीं की शैली में दिया जाए। सदन में इस बार बैठकों की संख्या कम है, इसलिए कम बैठक संख्या में समय का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।