scriptएमपी सीएम का बड़ा ऐलान, पर्यटन, आध्यात्मिक केंद्रों के नजदीक बनेंगे ‘वैलनेस सेंटर’ | MP CM said Wellness Centres' will be built near tourist and spiritual centres | Patrika News
भोपाल

एमपी सीएम का बड़ा ऐलान, पर्यटन, आध्यात्मिक केंद्रों के नजदीक बनेंगे ‘वैलनेस सेंटर’

MP News: प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने हैं। डिंडोरी जिले में कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है।

भोपालApr 23, 2025 / 11:01 am

Astha Awasthi

Wellness Centres

Wellness Centres

MP News: मध्यप्रदेश के पर्यटन, धार्मिक व आध्यात्मिक केंद्रों के आसपास एक वैलनेस सेंटर होगा। इन्हें आयुष विभाग खुलवाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांच नए आयुर्वेद महाविद्यालय जल्द शुरू कराए जाएं।
राष्ट्रीय आयुष मिशन में प्रदेश में जहां-जहां नए आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित किए जाने हैं, उन्हें शुरू करने के लिए तेज एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए।

खोले जाने हैं 11 नए आयुर्वेद कॉलेज

प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने हैं। डिंडोरी जिले में कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत भोपाल में 50 बिस्तरीय और नरसिंहपुर में 30 बिस्तरीय नए आयुर्वेद अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
छतरपुर जिले के खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंस की स्थापना का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। उज्जैन जिला मुख्यालय में अ. भा. आयुर्वेद संस्थान की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश के चयन का प्रस्ताव केंद्र में प्रस्ताव विचाराधीन है। केंद्र को ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

अप्रशिक्षित डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चलाकर एवं घर-घर जाकर ग्रामीण मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अधिकारियों ने बताया कि 543 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 36 होयोपैथी चिकित्सा अधिकारी, 14 यूनानी चिकित्सा अधिकारी, 65 आयुर्वेद व्यायाता एवं 150 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ एवं संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्टिंग कर दी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी सीएम का बड़ा ऐलान, पर्यटन, आध्यात्मिक केंद्रों के नजदीक बनेंगे ‘वैलनेस सेंटर’

ट्रेंडिंग वीडियो