scriptएमपी में बड़ा निवेश करेंगे अडानी, पतंजलि समेत देश के ये प्रमुख उद्योगपति, जानें कौन कितना रोजगार ला रहा | MP Global Investor Summit 2025 major industrialists country including Adani and Patanjali will make big investments | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ा निवेश करेंगे अडानी, पतंजलि समेत देश के ये प्रमुख उद्योगपति, जानें कौन कितना रोजगार ला रहा

MP Global Investor Summit 2025 : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के पहले दिन पांच घंटों के भीतर देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। जानें किस उद्योपति ने क्या वादा किया।

भोपालFeb 24, 2025 / 05:10 pm

Faiz

MP Global Investor Summit 2025
MP Global Investor Summit 2025 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मानव संग्रहालय में सोमवार से शुरु हुई दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन महज पांच घंटों के भीतर ही देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। आइये जानते हैं किस उद्योपति ने प्रदेश में निवेश को लेकर क्या वादा किया?

1.10 लाख करोड़ निवेश करेगा अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने समिट के दौरान कहा कि, जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है। अडानी ग्रुप अबतक मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
यह भी पढ़ें- एमपी में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 1.2 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

निवेश बढ़ाएगा गोदरेज

गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने अपने संबोधन में कहा कि, गोदरेज मध्य प्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी। मध्य प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। इसलिए यहां निवेश करना बुद्धिमानी का काम है। गोदरेज का मध्य प्रदेश में सालों से निवेश कर रही है। मध्य प्रदेश के मालनपुर में गोदरेज का निवेश है। उपभोक्ता भी कहते हैं कि, मध्य प्रदेश में निवेश करना फायदेमंद है।

‘कई क्षेत्रों में विकास हो रहा’

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई सेक्टर्स में डेवलपमेंट की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम मिले हैं। मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में पावर हाउस है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है।
यह भी पढ़ें- GIS 2025 Live : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, भोपाल में उद्योगपतियों का जमानवड़ा

‘हृदय में निवेश की अपार संभावनाएं’

अवादा ग्रुप के चेरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि, आज ये सिर्फ एक निवेश समिट नहीं है। अवादा ग्रुप को हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं। हमें 2013 में पहला सोलर प्रोजेक्ट मिला था। अवादा ग्रुप ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं मालवा क्षेत्र में लगाएगी। 50 हजार करोड़ के निवेश से सोलर विंड पॉवर प्रोजेक्ट लगाएंगे।

सीएम मोहन के नेतृत्व में उद्योगपतियों को भरपूर सहयोग’

सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में 5 सेक्टर में काम कर रहा है। हम सोलर प्रोजेक्ट पर भी काम करते हैं। मध्य प्रदेश में बिजली, पानी की कमी नहीं है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार से भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा है।

शक्ति पंप एमडी बोले- हर सहायता कर रही सरकार

शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार ने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हमें हर तरह की सहायता मिल रही है। हम देश में सोलर पंप्स में लीडर हैं। पीएम कुसुम योजना में हम सबसे आगे हैं। जीआईएस-2025 में आप सब आइए, निवेश कीजिए।

एमपी में निवेश की अनंत संभावनाएं

पतंजलि योगपीठ के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि, मध्य प्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं। पंतजली की कई यूनिट यहां लगाई गई हैं। प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों हमारा यही उद्देश्य है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ा निवेश करेंगे अडानी, पतंजलि समेत देश के ये प्रमुख उद्योगपति, जानें कौन कितना रोजगार ला रहा

ट्रेंडिंग वीडियो