scriptएमपी के बड़े नेता के बेडरूम में मिली महिला मित्र की लाश, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया केस | MP leader of opposition Umang Singhar live-in partner case reaches Supreme Court | Patrika News
भोपाल

एमपी के बड़े नेता के बेडरूम में मिली महिला मित्र की लाश, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया केस

Umang Singhar news एमपी के एक बड़े नेता की मुश्किलें फिर बढ़ीं हैं।

भोपालMar 05, 2025 / 07:42 pm

deepak deewan

Umang Singhar's live-in partner case

Umang Singhar’s live-in partner case

Umang Singhar एमपी के एक बड़े नेता की मुश्किलें फिर बढ़ीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार Umang Singhar लिव इन पार्टनर सोनिया भारद्वाज केस में फंस गए हैं। इस मामले में उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन – एसएलपी दायर की गई है। याचिकाकर्ता प्रतिमा मुदगल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ यह एसएलपी लगाई है। महिला सोनिया भारद्वाज का शव उमंग सिंघार Umang Singhar के घर के बेडरूम से मिला था। इस संदिग्ध मौत की गहराई से जांच की मांग की जा रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि एक अधिकारी की मदद से हत्या के इस केस को सुसाइड का रूप दे दिया गया।
एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार Umang Singhar के खिलाफ उनकी महिला मित्र सोनिया भारद्वाज की संदिग्ध मौत मामले में सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में जांच की मांग की गई है ताकि यह बात सामने आ सके कि उमंग सिंघार की महिला मित्र की हत्या की गई थी या यह वाकई आत्महत्या का ही मामला है।
सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन एसएलपी प्रतिमा मुदगल ने लगाई है। एसएलपी में एमपी हाईकोर्ट के सन 2022 में इस केस में दिए गए आदेश को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़ें: बेटे नकुल के साथ बीजेपी में जाने बेताब हैं कमलनाथ, एमपी के भाजपा नेता का बड़ा बयान

क्या है मामला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के घर के बेडरूम में एक महिला का शव मिला। 16 मई 2021 को मिले इस शव की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में की गई। वे उमंग सिंघार की लिव इन पार्टनर Umang Singhar live in partner थीं। पुलिस ने तब आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या का केस दर्ज किया गया था। याचिकाकर्ता का आरोप है कि तब उमंग सिंघार के एक ​​परिचित अधिकारी ने हत्या को सुसाइड का केस बनाने में सहायता की थी।
पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद केस ट्रायल के लिए पहुंच गया। इसी बीच एफआईआर निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट जबलपुर में अपील की गई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 5 जनवरी 2022 को एफआईआर निरस्त करने के आदेश दिए। याचिका कर्ता ने इसी आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के बड़े नेता के बेडरूम में मिली महिला मित्र की लाश, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया केस

ट्रेंडिंग वीडियो