scriptदो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर कर्मचारी-अधिकारी | mp news Banks will remain closed on 24-25 March due to strike | Patrika News
भोपाल

दो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर कर्मचारी-अधिकारी

mp news: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24-25 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने किया हड़ताल का ऐलान…।

भोपालFeb 22, 2025 / 08:53 pm

Shailendra Sharma

bank
mp news: मार्च के महीने में बैंक के अधिकारी-कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर रहेगें। विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने किया हड़ताल का ऐलान किया है। फोरम की भोपाल इकाई के आह्वान पर बैंक कर्मचारी और अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक जोनल ऑफिस अरेरा हिल्‍स के सामने एकत्रित हुए और अपनी मांगों को फिर से उठाते हुए प्रदर्शन व सभा की। इस दौरान बैंक यूनियंस के पदाधिकारी वीके शर्मा ने दो दिवसीय हड़ताल के बारे में जानकारी दी।

24-25 मार्च को बंद रहेंगे बैंक

बैंक यूनियंस के पदाधिकारी वीके शर्मा ने कहा कि मांगों के निराकरण न होने से नाराज देशभर की बैंकों के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। इन दो दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा और सभी कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद करेंगे। बता दें कि 24 मार्च को सोमवार है और 24-25 मार्च को हड़ताल होने से साफ है कि रविवार को मिलाकर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेगें।

यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…



ये हैं मांगें…

— बैंकों में पर्याप्त भर्ती

— पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन

— पेंशन अपडेशन, लंबित मुद्दों का समाधान

— नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद हो

— यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान किया जाए।

Hindi News / Bhopal / दो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर कर्मचारी-अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो