दरअसल,
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर करीब 11 हजार ई-रिक्शा बिना परमिट के ही दौड़ रहे हैं। जिसके लिए सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि वीआईपी रोड, लिंक रोड नंबर 1 और 2 और नर्मदापुरम रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
हालांकि, ई-रिक्शा को परमिट में शासन की ओर से छूट है। जिसकी वजह से मनमान तरीके से वह कहीं भी खड़े हो जाते हैं और किसी भी रूट पर चलते हैं। इसके कारण से यातायात पर भारी दवाब पड़ता है। इन ई-रिक्शा को शुरू करने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि यह गली, मोहल्ले, कॉलोनियों से लोगों को सिटी बस स्टॉप या आसपास की जगह पर छोड़ दें। मगर, देखते ही देखते ही इनका जमावाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों तक पहुंच गया। शहर का बोर्ड ऑफिस चौराहा ई-रिक्शा के भेंट ही चढ़ा हुआ है।