बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रक 50 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। करीब एक घंटे तक कार के अंदर मौजूद लोग तड़पते रहे। परिवार भोपाल का रहने वाला है।
पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी हुई कार को अलग किया गया। नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, पूजा नागर (23) और ड्राइवर अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह सभी लोग भोपाल के बैरासिया इलाके के रहने वाले हैं।