scriptधर्म विशेष के युवकों की गैंग ने बर्बाद की कई लड़कियों की जिंदगी… | MP NEWS gang of youths of particular religion ruined lives of many girls | Patrika News
भोपाल

धर्म विशेष के युवकों की गैंग ने बर्बाद की कई लड़कियों की जिंदगी…

MP NEWS: टीआईटी कॉलेज से पासआउट हैं सभी आरोपी, पहले लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते फिर उनकी सहेलियों से…।

भोपालApr 24, 2025 / 08:30 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL NEWS
MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी गैंग का मामला सामने आया है जिसने कई युवतियों की जिंदगी बर्बाद की है। गैंग के सभी सदस्य धर्म विशेष के हैं जिसके कारण मामला बेहद संवेदनशील है। गैंग की शिकार जो युवतियां सामने आई हैं उनके परिजन सत्ताधारी दल के ताकतवर संगठन से जुड़े हुए हैं इसलिए इस मामले में पुलिस गुप्त तरीके से कार्रवाई कर रही है। अभी तक गैंग के चार सदस्यों का पता चला है जिनकी संख्या बढ़ने की भी संभावना है।

पहले लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते थे..

अभी तक जिन चार आरोपियों की पहचान हुई है वो धर्म विशेष से हैं और टीआईटी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। पता चला है कि आरोपी पहले लड़की से दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसाते थे और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते वक्त उसके अश्लील फोटो और वीडियो ले लेते थे। इसके बाद आरोपियों का असली खेल शुरू होता था और वो इन अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल करते और उसकी सहेलियों से दोस्ती कराने मजबूर करते और फिर उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ भी ऐसा ही करते थे।
यह भी पढ़ें

पति के सामने पत्नी ने थामा प्रेमी का हाथ और कह दी दिल की बात…


तीन पीड़िताओं ने दर्ज कराईं एफआईआर

पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस गैंग की शिकार तीन युवतियां अभी तक सामने आ चुकी हैं जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। चौथी युवती की काउंसलिंग की जा रही है और ये संख्या आगे बढ़ सकती है। बागसेवनिया थाने के साथ ही अलग अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजे और दूसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर है। दो आरोपियों के कोलकाता में होने का पता चला है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Hindi News / Bhopal / धर्म विशेष के युवकों की गैंग ने बर्बाद की कई लड़कियों की जिंदगी…

ट्रेंडिंग वीडियो