सामने आई लूट की वजह
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि महंगी बाइक चलाना और गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए बदमाशों ने मोबाइल लूटने शुरु कर दिए। ये लोग न्यू भोपाल को निशाना बनाते थे, क्योंकि यहां से वह आसानी से निकल जाते थे। बदमाशों के पास करीब आठ लाख रुपए के मोबाइल जब्त किए गए हैं।
रेलवे पटरी के पास बन रही थी लूट की योजना
गोविंदपुरा थाना प्रभारी ने अवधेश तोमर ने बताया कि बीएचईएल रेलवे पटरी के पास लूट की योजना बनाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया। यह लोग अब तक कितने मोबाइल लूट चुके हैं। यह भी पता किया जा रहा है। साथ ही यह भी बात सामने आई है कि ये लोग मोबाइल लूटकर बस्ती में घुस जाते थे।