script54 किलो सोना..10 करोड़ कैश का राज जानने सौरभ शर्मा का हो सकता है नार्को टेस्ट | mp news Lokayukta police can conduct narco test of former RTO constable Saurabh Sharma | Patrika News
भोपाल

54 किलो सोना..10 करोड़ कैश का राज जानने सौरभ शर्मा का हो सकता है नार्को टेस्ट

mp news: आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से काली कमाई के राज उगलवाने पुलिस तलाश रही दूसरे तरीके…।

भोपालFeb 04, 2025 / 10:21 pm

Shailendra Sharma

saurabh sharma
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने अभी तक 54 किलो सोना और 10 करोड़ रूपए कैश का राज उजागर नहीं किया है। सात दिन की रिमांड के बावजूद लोकायुक्त पुलिस सौरभ के मुंह से उस शख्स का नाम नहीं उगलवा पाई है जिसका करोड़ों का सोना और 10 करोड़ रूपए कैश गाड़ी में बरामद हुआ था। कोर्ट ने रिमांड खत्म होने के बाद सौरभ शर्मा को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अब नार्को टेस्ट कराने पर विचार किया जा रहा है।

17 फरवरी तक जेल भेजा गया

मंगलवार को सौरभ शर्मा उसके साथी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 17 फरवरी तक की हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने आरोपियों की लोकायुक्त पुलिस को रिमांड सौंपी थी लेकिन 7 दिन की पूछताछ में तीनों में से किसी से भी कोई ठोस जानकारी लोकायुक्त पुलिस नहीं उगलवा पाई है। कई बड़े सवाल अभी भी अनसुलझे ही हैं। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ और चेतन सिंह गौर के ठिकानों पर 18 दिसंबर को छापा मारा था। इसके 40 दिन बाद कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे सौरभ को 28 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सौरभ के साथ उसी दिन चेतन और शरद भी गिरफ्तार हुए थे।

यह भी पढ़ें

रात डेढ़ बजे महिला कर्मचारी से घर पर मिलने आए SDO, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर…



नार्को टेस्ट से खुलेगा राज !

रिमांड के दौरान पूछताछ में सौरभ व दोनों अन्य आरोपियों से तमाम प्रयासों के बावजूद लोकायुक्त पुलिस ये नहीं उगलवा पाई है कि कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रूपए कैश किसका है? ऐसे में अब नार्को टेस्ट कराने पर भी पुलिस विचार कर रही है। इसके लिए विधि विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। कोर्ट की अनुमति से नार्को टेस्ट कराया जा सकता है। अंदेशा है कि सौरभ व उसके साथी पूछताछ में कई बड़े अधिकारियों व नेताओं के नाम उजागर कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / 54 किलो सोना..10 करोड़ कैश का राज जानने सौरभ शर्मा का हो सकता है नार्को टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो