scriptमऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, परिवार को 1 करोड़ की राशि देगी सरकार | MP NEWS mauganj hinsa dead asi get martyr status cm mohan yadav big announcement | Patrika News
भोपाल

मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, परिवार को 1 करोड़ की राशि देगी सरकार

MP NEWS: सीएम मोहन यादव ने मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ ही परिवार को 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया।

भोपालMar 16, 2025 / 07:59 pm

Shailendra Sharma

CM MOHAN YADAV
MP NEWS: मध्यप्रदेश के मऊगंज में शनिवार की रात हुई हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने उनके परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश सरकार हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नतमस्तक है। मऊगंज में ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई थी जबकि तहसीलदार, TI के समेत कई अधिकारी घायल हुए हैं।

cm tweet

सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट


सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही है। ट्वीट में सीएम ने लिखा है- कर्तव्य पालन के दौरान मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में अपने प्राणों की आहुति देने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) स्व. रामचरण गौतम जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। स्व. गौतम जी के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी एवं पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार, हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नत-मस्तक है ।
यह भी पढ़ें

एमपी में फेल हुई पति की प्लानिंग, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा

MAUGANJ

मऊगंज में पुलिस पर हमला


बता दें कि शनिवार को मऊगंज के गडरा गांव में एक युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी इसके बाद पुलिस कुछ आरोपियों को पकड़कर ला रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था और अधिकारियों को बंधक बना लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI समेत 2 की मौत, तहसीलदार, TI के साथ कई अधिकारी घायल, धारा 163 लागू

Hindi News / Bhopal / मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, परिवार को 1 करोड़ की राशि देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो